कहलगांव : अगले साल होने वाले नगर पंचायत चुनाव के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार नपं अध्यक्ष के धूर विरोधियों की सीट आरक्षण के दायरे में आ गयी है. नपं अध्यक्ष व कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह के छोटे भाई अरविंद सिंह की सीट वार्ड नंबर 13 अनारक्षित कोटे में ही है. नपं उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद मंडल की सीट वार्ड 07 अनारक्षित महिला और उनकी सगी भाभी सह पूर्व अध्यक्ष साधना देवी की सीट वार्ड नंबर 12 अनारक्षित अन्य के दायरे में आ गयी है.
इसलिए उम्मीद है कि देवर-भाभी अपनी-अपनी सीटें अदला-बदली कर चुनावी अखाड़े में उतर सकते हैं. नपं उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद मंडल ने भी इस संभावना को सही बताते हुए कहा कि हम दोनों सीटें अदला-बदली कर लेंगे. नपं अध्यक्ष अरविंद सिंह के विरोधी माने जाने वाले वार्ड नंबर 15 के वार्ड पार्षद अभय पांडेय की सीट अब अनुसूचित जाति अन्य के दायरे में आ गयी है. इनके अलावा वार्ड 09 के वार्ड पार्षद राजकुमार सरसहाय की सीट भी अनारक्षित महिला कोटे में आ गयी है. वार्ड पार्षद राजकुमार सरसहाय ने अपनी पत्नी को वार्ड 09 से चुनाव मैदान में उतारने का इरादा जाहिर किया है. वहीं खुद अन्य पिछड़ी जाती सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाया है. वार्ड पार्षद ओमप्रकाश जायसवाल की सीट वार्ड नंबर 10 अनारक्षित महिला के दायरे में आ गयी है. उनकी भविष्य की योजना अभी स्पष्ट नहीं है. तीन बार हो चुका है चुनाव : नगर पंचायत कहलगांव के अध्यक्ष अरविंद सिंह के वार्ड पिछले तीन नगर निकाय चुनाव के दरम्यान आरक्षण के दायरे में नहीं आयी है. कभी 10, कभी 12 और पिछले चुनाव में 13 नंबर वार्ड से अध्यक्ष का वार्ड जाना जाता रहा. तीन बार नपं का चुनाव हो चुका है, लेकिन अभी तक अध्यक्ष का वार्ड रोस्टर के दायरे में नहीं आया है. इस बात की भी काफी चर्चा हो रही है. कहते हैं इस कारण ही नगर पंचायत चुनाव में अरबिंद सिंह हर बार अपने घर यानी एक ही वार्ड से चुनाव लड़ते हुए कभी उपाध्यक्ष तो कभी अध्यक्ष की कुरसी पर आसीन होते रहे.