पीरपैंती : मिर्जाचौकी-भागलपुर एनएच 80 पर पिछले 20 नवंबर से फंसे लगभग सौ गिट्टी लदे ट्रक के चालक-खलासी का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया. प्रशासन से ट्रकों को चलने की अनुमति देने की मांग को लेकर शेरमारी चौक पर एनएच 80 व एमएच 133 के मिलान स्थल पर चालक-खलासी ने आग लगा प्रदर्शन किया. […]
पीरपैंती : मिर्जाचौकी-भागलपुर एनएच 80 पर पिछले 20 नवंबर से फंसे लगभग सौ गिट्टी लदे ट्रक के चालक-खलासी का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया. प्रशासन से ट्रकों को चलने की अनुमति देने की मांग को लेकर शेरमारी चौक पर एनएच 80 व एमएच 133 के मिलान स्थल पर चालक-खलासी ने आग लगा प्रदर्शन किया. इस मार्ग पर लगभग 100 गिट्टी लदे ट्रक खड़े हैं.
पिछले 20 नवंबर से भारी वाहनों के एनएच 80 पर परिचालन पर रोक लगी है. कुछ चालकों ने अवैध ढंग से रात में ट्रकों को ले जाने का प्रयास किया, लेकिन पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार व ईशीपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार की सख्ती के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका. पिछले 20 नवंबर की रात से ही न तो एनएच 80 होकर पीरपैंती थाना क्षेत्र से और न बाराहाट व प्यालापुर मोड़ होकर ईशीपुर थाना क्षेत्र से भारी वाहन कहलगांव की ओर जा पा रहे हैं.
एनएच की मरम्मत को लेकर लगायी गयी थी रोक : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एनएच 80 की मरम्मत के लिए एनएच 80 के कार्यपालक अभियंता ने डीएम से दो दिसंबर तक इस मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन बंद कराने का आग्रह किया था. डीएम के आदेश पर एसडीपीओ रामानंद कौशल, बीडीओ राकेश गुप्ता, पीरपैंती व ईशीपुर थानाध्यक्ष ने इस मार्ग पर ट्रकों के परिचालन पर रोक लगा दी थी. वैकल्पिक मार्ग गोड्डा होकर भागलपुर को बनाया गया था. ज्यादातर चालक वैकल्पिक मार्ग से निकल गये. ये लोग इसी होकर जाने की जिद पर अड़े हैं.
मिर्जाचौकी-भागलपुर एनएच 80 पर पिछले 20 नवंबर से खड़े हैं सौ से अधिक ट्रक
राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर एनएच मरम्मत को लेकर परिचालन पर लगायी गयी थी रोक
गोड्डा होकर दिया गया था वैकल्पिक मार्ग
ज्यादातर जगहों पर बेअसर रहा बंद