गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम धरहरा के कबूतरा स्थान के निकट ऑटो व मैजिक में आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया. ग्रामीणों ने घायल को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. इधर इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने कबूतरा स्थान के निकट सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना पर गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिनों केे अंदर ध्वस्त हुई पुलिया के बगल से रास्ता निर्माण का कार्य प्रारंभ
करने की सूचना वरीय अधिकारियों ने दी है. बता दें कि लक्ष्मीपुर के निकट जमीनदारी बांध ध्वस्त होने के बाद आयी बाढ़ में नवगछिया – सैदपुर पीडब्ल्यूडी सड़क पर बड़ी मकंदपुर के पास पुलिया टूट गयी थी. तब से धरहरा गांव होकर यातायात हो रहा है. कुछ माह पूर्व भी धरहरा में ऑटो पलटने के बाद ग्रामीणों ने जाम कर दिया था और धरहरा होकर वाहन नहीं चलाने की मांग की थी. गोपालपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को थाना लाया है.