शनिवार की देर रात में घायलावस्था में मायागंज की इमरजेंसी में भरती हुआ था युवक
Advertisement
गोलियों से घायल पुरुषोत्तम का पटना में चल रहा इलाज
शनिवार की देर रात में घायलावस्था में मायागंज की इमरजेंसी में भरती हुआ था युवक भागलपुर/सुलतानगंज : बालू घाट रोड में शनिवार देर शाम अपराधियों की गोली से जख्मी पुरुषोत्तम यादव का पटना में इलाज चल रहा है. वह अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया […]
भागलपुर/सुलतानगंज : बालू घाट रोड में शनिवार देर शाम अपराधियों की गोली से जख्मी पुरुषोत्तम यादव का पटना में इलाज चल रहा है. वह अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुरुषोत्तम के बयान पर सात लोगों को नामजद किया गया है. रविवार को दिनभर लोगों के बीच गोलीबारी की चर्चा होती रही. बस स्टैंड में भी इस हमले को लेकर चर्चा थी.
घायल मायागंज हॉस्पिटल से गायब!. इससे पूर्व शनिवार की रात में जेएलएनएमसीएच के इमरजेंसी के सर्जरी वार्ड में डॉ कुमार रत्नेश की यूनिट में भरती पुरूषोत्तम यादव रविवार की सुबह में गायब हो गया और हॉस्पिटल प्रशासन घंटों बेखबर रहा. ये तब पता चला जब रविवार की सुबह में जूनियर डॉक्टर राउंड में आयी. मरीज अस्पताल से गायब हो गया लेकिन जिम्मेदार लापरवाह बने रहे. आलम यह रहा कि इमरजेंसी से चंद दूरी पर हॉस्पिटल के अधीक्षक दिन भर अपने कार्यालय में बैठे रहे, लेकिन जिम्मेदारों ने इसकी सूचना देने तक की जहमत नहीं उठायी. रविवार की रात सात बजे तक हॉस्पिटल के अधीक्षक को भरती मरीज के गायब होने की जानकारी नहीं थी. रविवार की सुबह जूनियर डॉक्टर राउंड पर निकली तो पाया कि बेड पर पुरूषोत्तम नहीं था. बहुत खोजने पर नहीं मिला तो डॉक्टर ने बीएचटी पर एनओबी (नॉट आॅन बेड) लिख दिया.
बड़ा सवाल : भारी-भरकम सुरक्षा तो मरीज हॉस्पिटल से बाहर कैसे गया ? मायागंज हॉस्पिटल की सुरक्षा पूर्व सैनिकों के हवाले हैं. इन पर हर माह करीब 13 लाख रुपये खर्च होता है. पूरे हॉस्पिटल की निगरानी सीसीटीवी के जरिये भी होती है. बावजूद एक गोली लगा घायल युवक का हॉस्पिटल से गायब हो जाना, हॉस्पिटल के प्रबंधन व सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाता है.
मामले की जानकारी नहीं थी, आखिर सुरक्षा गार्ड कर क्या रहे थे. इमरजेंसी की गैलरी में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जायेगा. इसके बाद आगे का कदम उठाने के बाबत कुछ कहा जा सकेगा.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक जेएलएनएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement