भागलपुर : स्मार्ट सिटी के गठित स्पर टीम ने रविवार को भागलपुर के ऐतिहासिक स्थलों व नामी हस्तियों के स्थलों को जाकर देखा और जानकारी ली. टीम लीडर तुषार चक्रवर्ती के संचालन में सभी सदस्यों ने मानिक सरकार घाट समीप स्थित विश्व प्रसिद्ध कथाकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के ननिहाल, मानिक सरकार घाट,
बांग्ला साहित्यकार बनफूल के आदमपुर बैंक कॉलोनी स्थित आवास, बंगीय साहित्य परिषद, दुर्गा चरण स्कूल आदि का भ्रमण किया. शरतचंद्र के ननिहाल में शरतचंद्र के ममेरे भाई के पुत्र शांतनु गांगुली एवं तरुण घोष ने तुषार चक्रवर्ती को शरतचंद्र से जुड़ी सभी उन बातों से अवगत कराया, जो हरेक लोग जानना चाहते हैं. तुषार चक्रवर्ती ने बताया कि शरतचंद्र के ननिहाल के सामने एक साइनबोर्ड लगाये जायेंगे. इसमें शरतचंद्र की जीवनी व उनसे जुड़ी जानकारी दी जायेगी. साथ ही कहा कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर यहां के जुड़े नामी हस्तियों का नोटिस बोर्ड लगाया जायेगा.