शराब के साथ गिरफ्तार युवक.
Advertisement
47 बोतल विदेशी, 50 पाउच देसी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
शराब के साथ गिरफ्तार युवक. कहलगांव : कहलगांव थाना पुलिस ने श्यामपुर पंचायत के कलगीगंज गांव से 47 बोतल विभिन्न ब्रांडों की विदेशी और 50 पाउच देसी शराब बरामद की. मौके पर दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया. थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कलगीगंज में दो युवक एक बाइक से शराब लेकर […]
कहलगांव : कहलगांव थाना पुलिस ने श्यामपुर पंचायत के कलगीगंज गांव से 47 बोतल विभिन्न ब्रांडों की विदेशी और 50 पाउच देसी शराब बरामद की. मौके पर दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया. थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कलगीगंज में दो युवक एक बाइक से शराब लेकर आये हैं. पुलिस कलगीगंज पहुंची, तो वहां पिंकू मंडल के घर के पास बैठे दो युवक पुलिस को देख भागने लगे. गश्ती दल के जवानों ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. वहां लगी उनकी बाइक की जांच की गयी, तो उससे भारी मात्रा में शराब मिली. गिरफ्तार दोनो युवक पिंकू मंडल तथा सुनील साह कलगीगंज के ही निवासी हैं. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे झाारखंड से शराब लाकर बेचते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement