पंचानामा तैयार करते पुलिस पदाधिकारी व इनसेट में महिला का शव.
Advertisement
मृतका की नहीं हुई पहचान कराया गया पोस्टमार्टम
पंचानामा तैयार करते पुलिस पदाधिकारी व इनसेट में महिला का शव. पीरपैंती : लक्ष्मीपुर हाल्ट से करीब एक किलोमीटर पूरब खुनवाचक बहियार स्थित बगीचे में शुक्रवार को मिली महिला की लाश की पहचान शनिवार को भी नहीं हो पायी. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, अनि गजेंद्र सिंह, सअनि दानी सिंह व नवल सिंह ने पुलिस बल के […]
पीरपैंती : लक्ष्मीपुर हाल्ट से करीब एक किलोमीटर पूरब खुनवाचक बहियार स्थित बगीचे में शुक्रवार को मिली महिला की लाश की पहचान शनिवार को भी नहीं हो पायी. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, अनि गजेंद्र सिंह, सअनि दानी सिंह व नवल सिंह ने पुलिस बल के साथ आसपास में छानबीन की, तो मृतका का चप्पल, टूटी हुई चूड़ी तथा अरहर के टूटे पौधे कुछ दूरी पर मिले. महिला के गले में गमछा लपेटा हुआ था. पास में एक एक छोटा लेडीज पर्स भी मिला है. आसपास गांव के लोग शव को नहीं पहचान पाये. पुलिस ने चौकीदार के बयान पर हत्या कर लाश छुपाने का मामला दर्ज किया है.
72 घंटे तक शव को रखा जायेगा सुरक्षित : थानाध्यक्ष ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक रखा जायेगा. शव के फोटो पुलिस मुख्यालय सहित आसपास के थाने व झारखंड के भी थाने में भेजा गया है. शिनाख्त नहीं होने की स्थिति में पुलिस द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement