12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद में गड़बड़ी पर रहेगी तीन अधिकारियों की नजर

पंचायतों में पैक्स और प्रखंडों में व्यापार मंडल खरीदेगा धान साधारण धान 1470, तो ग्रेड ए धान 1510 रुपये प्रति क्विंटल बेच सकेंगे निबंधित किसान भागलपुर : खरीफ विपणन का मौसम आ गया है. मुख्य सचिव ने धान खरीद को लेकर जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. इसे लेकर जिलाधिकारी ने भी संबंधित पदाधिकारियों […]

पंचायतों में पैक्स और प्रखंडों में व्यापार मंडल खरीदेगा धान

साधारण धान 1470, तो ग्रेड ए धान 1510 रुपये प्रति क्विंटल बेच सकेंगे निबंधित किसान
भागलपुर : खरीफ विपणन का मौसम आ गया है. मुख्य सचिव ने धान खरीद को लेकर जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. इसे लेकर जिलाधिकारी ने भी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया है. खरीद में गड़बड़ी पर नजर रखने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. पैक्स व व्यापार मंडल से ही धान की खरीद की जायेगी. पंचायतों में पैक्स, तो प्रखंडों में व्यापार मंडल धान की खरीद करेगा. इसके लिए जिला स्तर पर एसएफसी के जिला प्रबंधक नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं.
साधारण धान की खरीद 1470 रुपये, तो ग्रेड ए क्वालिटी के धान 1510 रुपये प्रति क्विंटल खरीद किये जायेंगे. खरीद की आखिरी तिथि 31 मार्च तक निर्धारित की गयी है. उन्हीं किसानों से धान की खरीद की जायेगी, जो निबंधित होंगे. जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथि तक लक्ष्य की प्राप्ति हर हाल में हो. व्यापारियों व बिचौलियों की संलिप्तता न हो, इसके लिए क्रय केंद्र प्रभारी को पारदर्शिता बनाये रखने के लिए कहा गया है. हरेक पैक्स व व्यापार मंडल को नजदीकी पंजीकृत मीलों से संबद्ध किया जायेगा. लेकिन इससे पहले मीलों की क्षमता भी देखी जायेगी.
48 घंटे में भुगतान की व्यवस्था
यह व्यवस्था की गयी है कि जो पैक्स पूर्व में डिफॉल्टर रहे हों और बाद में राशि जमा कर दिये हों, उन्हें इस बार धान खरीदने का मौका दिया जायेगा. पहली बार बटाईदारों को भी धान बेचने का अवसर दिया गया है. सामान्य किसान 150 क्विंटल और बंटाईदार 50 क्विंटल तक धान बेच सकेंगे. 48 घंटे के अंदर किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जायेगा.
धान खरीद का लक्ष्य जिला के लिए तय नहीं है. पिछले वर्ष का लक्ष्य 39 हजार मीट्रिक टन निर्धारित किया गया था. इस बार यही लक्ष्य सांकेतिक रूप से मान लिया गया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दर्द ने बताया कि जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण करने कहा है.
पदाधिकारियों का अवकाश रद्द
केंद्र प्रभारी धान खरीदने में अानाकानी कर रहे हों या खराब धान खरीद रहे हों, इस प्रकार की गड़बड़ी पर नजर रखने व कार्रवाई करने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी व एसएफसी के जिला प्रबंधक की टीम गठित की गयी है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि क्रय केंद्र के फेसिलिटेशन सेंटर पर डाटा ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति कर दी जाये. संबंधित पदाधिकारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है. विशेष परिस्थिति में जिलाधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें