नगर आयुक्त ने स्पर की विशेषज्ञ टीम को शहर से कराया अवगत, विभिन्न मुख्य स्पॉट का कराया भ्रमण
Advertisement
नियुक्तियों के िलए आज हो सकती है बैठक
नगर आयुक्त ने स्पर की विशेषज्ञ टीम को शहर से कराया अवगत, विभिन्न मुख्य स्पॉट का कराया भ्रमण भागलपुर : भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कर्मचारियों की बहाली प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार को बैठक हो सकती है. यह संभावना एसपीवी के सचिव सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने व्यक्त की है. इससे […]
भागलपुर : भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कर्मचारियों की बहाली प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार को बैठक हो सकती है. यह संभावना एसपीवी के सचिव सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने व्यक्त की है. इससे पहले गुरुवार को स्मार्ट सिटी पर काम करने के लिए स्पर की विशेषज्ञ टीम को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने शहर से अवगत कराया और मुख्य स्पॉट का भ्रमण कराया, ताकि यहां की समस्या को देखकर कार्ययोजना तैयार करने में सुविधा हो सके.
इन स्थानों का कराया भ्रमण : नगर आयुक्त श्री सिंह ने स्पर हेड श्रीपर्णा अय्यर के साथ टीम हेड तुषार कुमार, एक सीए, एक प्रोग्राम मैनेजर, तीन अरबन प्लानर सहित छह एक्सपर्ट को विक्रमशिला पुल, लाजपत पार्क, बूढ़ानाथ घाट, बरारी सीढ़ी घाट, नाथनगर चंपा नाला पुल, सैंडिस कंपाउंड आदि स्थानों का भ्रमण कराया.
चौक-चौराहे पर जाम की समस्या से कराया अवगत : उन्होंने शहर के मुख्य चौक-चौराहे तिलकामांझी चौक, घंटाघर चौक, खलीफाबाग चौक, कचहरी चौक, घूरनपीर चौक आदि पर लगने वाले जाम से अवगत कराया. साथ ही जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार पर भी चर्चा की.
दिसंबर में होगी चौक-चौराहों की मापी : शहर में भ्रमण करते हुए चर्चा के दौरान कहा कि अगले माह दिसंबर में चौक-चाैराहों की मापी करायी जायेगी, ताकि यहां पर जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए कैसी व्यवस्था बनायी जाये और यहां का सौंदर्यीकरण भी बरकरार रहे.
नदी किनारे बनेगा पैदल पथ : शहर के गंगा किनारे क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा. बरारी पुल घाट से चंपा नाला पुल तक पैदल पथ बनेगा. दोनों ओर लाइटिंग रहेगी. गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनायी जायेगी. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा में बोटिंग की सुविधा दी जायेगी, ताकि लोग की भीड़ गंगा के तट पर बढ़े. दूर-दूर से लोग आकर गंगा के किनारे मनोरम दृश्य का आनंद ले सकें.
श्मशान घाट को विस्तृत करने की है योजना
विक्रमिशला पुल के नीचे श्मशान घाट को विस्तृत करने की योजना पर भी विचार किया गया. साथ ही बताया कि गंगा में जल स्तर बढ़ने पर लोगों को दाह-संस्कार करने में दिक्कत होती है. इससे किसी भी मौसम में श्मशान पर किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
रजिस्ट्रेशन होते ही आने लगेगी राशि: नगर आयुक्त ने कहा कि एसपीवी का रजिस्ट्रेशन भी अगले माह के प्रथम सप्ताह तक हो जायेगा. रजिस्ट्रेशन होने के साथ इसमें राशि आने लगेगी. इसी राशि से स्मार्ट सिटी का विकास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement