भागलपुर : भीखनपुर फीडर के आधे इलाके में लगभग छह घंटे तक बत्ती गुल रही. फ्रेंचाइजी कंपनी ने बिना किसी सूचना के नेत्रहीन विद्यालय के नजदीक पोल बदलने के लिए फीडर की लाइन का त्रिमूर्ति चौक के पास जंफर खोल दिया. इस वजह से जिस इलाके तक बिजली मिली, उन्हें तो कोई कठिनाई नहीं हुई, मगर भोलानाथ पुल तक के रास्ते में आने वाले सभी मोहल्ले के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दोपहर लगभग 11.30 बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक बिजली बंद रह गयी.
इधर, मोजाहिदपुर पावर हाउस में पावर ट्रांसफॉर्मर में तेल भरने को लेकर इसके रेलवे और हॉस्पिटल फीडर की बिजली दोपहर 12.30 बजे से दो बजे तक प्रभावित रही. इसके अलावा मिरजानहाट फीडर की बिजली आती-जाती रही, जिससे लोगों को परेशानी हुई. वहीं शाम के बाद बरारी क्षेत्र में निर्बाध आपूर्ति नहीं हो सकी.