28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव : पोखर में डूबने से दो बच्चे मरे

कहलगांव : शिवनारायणपुर (मथुरापुर) के छठ घाट में सोमवार को डूबने से मालखानपुर गांव के दो बच्चे अलताफ अंसारी (12) व मो गुलफरान अंसारी (15) की मौत हो गयी. अलताफ के पिता मो असलम व गुलफरान के पिता मो मुर्शीद ने बताया कि उनके बच्चे रोज की तरह सोमवार को भी सुबह दस बजे घर […]

कहलगांव : शिवनारायणपुर (मथुरापुर) के छठ घाट में सोमवार को डूबने से मालखानपुर गांव के दो बच्चे अलताफ अंसारी (12) व मो गुलफरान अंसारी (15) की मौत हो गयी. अलताफ के पिता मो असलम व गुलफरान के पिता मो मुर्शीद ने बताया कि उनके बच्चे रोज की तरह सोमवार को भी सुबह दस बजे घर से बकरी चराने निकले थे.

देर शाम वे घर वापस नहीं आये, तो हमलोग उन्हें ढूंढ़ने निकले. इस दौरान मारंग मांझी के मकई खेत में सभी बकरियां बंधी मिलीं. पूछने पर मारंग ने बताया कि बकरियां खेत चर रही थीं, इसलिए बांध कर रखा है. इस बीच मथुरापुर के मुखिया जयनाथ महतो व पूर्व मुखिया जैनेंद्र कुमार को भी बच्चों के गुम होने की सुचना मिली. दर्जनों लोग लापता बच्चों को ढूंढ़ने में लग गये. रात लगभग नौ बजे दोनों बच्चों के कपड़े शिवनारायणपुर स्थित डीएवी स्कूल के पास छठ पोखर

कहलगांव : पोखर में…
के पास मिले. पोखर में तलाश की गयी, तो दोनों बच्चों की लाश मिली. इसके बाद दोनों बच्चों के घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर मथुरापुर के थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा पोखर के पास पहुंचे और दोनों बच्चे के शवों कब्जे में लिया. अधिक रात हो जाने के कारण अगले दिन मंगलवार को शवों को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज भागलपुर भेजा. कहलगांव के सीओ राधामोहन सिंह भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया. मथुरापुर के मुखिया जयनाथ महतो ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये दिये.
शिवनारायणपुर के छठ घाट पर डूबे दोनों
बकरी चराने को घर से निकले थे, नहीं लौटे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें