स्मार्ट सिटी के सीइओ ने मालदा रेल प्रबंधक को भेजा पत्र
Advertisement
रेलवे स्टेशन पर होगी बहुमंजिली पार्किंग
स्मार्ट सिटी के सीइओ ने मालदा रेल प्रबंधक को भेजा पत्र रेलवे व शहरी विकास मंत्रालय के बीच एमओयू हस्ताक्षर स्मार्ट सिटी योजना से रेलवे स्टेशन का भी होगा विकास भागलपुर : शहर की स्मार्ट सिटी योजना में अब रेलवे स्टेशन के भी दिन बहुरेंगे. केंद्र स्तर पर रेलवे व शहरी विकास मंत्रालय के बीच […]
रेलवे व शहरी विकास मंत्रालय के बीच एमओयू हस्ताक्षर
स्मार्ट सिटी योजना से रेलवे स्टेशन का भी होगा विकास
भागलपुर : शहर की स्मार्ट सिटी योजना में अब रेलवे स्टेशन के भी दिन बहुरेंगे. केंद्र स्तर पर रेलवे व शहरी विकास मंत्रालय के बीच एमओयू के हस्ताक्षर होने के बाद उक्त राह बनी है. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी के निर्देश पर स्मार्ट सिटी के एसपीवी सीइओ सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने मालदा डीआरएम को पत्र भेजा है. इसमें भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बहुमंजिला पार्किंग बनाने के लिए जगह देने की बात कही है. रेलवे स्टेशन पर इस तरह की पार्किंग के बन जाने से आसपास के लोगों को पार्किंग की सुविधा मिल जायेगी. दरअसल रेलवे स्टेशन के पास शहर का सबसे बड़ा मार्केट है.
वैरायटी चौक के समीप सभी तरह के मार्केट हैं, जहां की सड़क पर ही वाहनों की पार्किंग होती है. इस कारण सड़क पर जाम का आलम होता है. प्रशासन भी वैरायटी चौक व आसपास जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्लान बना चुका है, इसमें खलीफाबाग से वैरायटी चौक की तरफ से वाहनों की आवाजाही बंद करने आदि के कदम थे. मगर यह कदम प्रायोगिक तौर पर ही जमीन पर उतर नहीं पाया. यहां के दुकानदार भी सड़क पर ही पार्किंग करने को मजबूर है. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि मालदा डीआरएम से स्मार्ट सिटी को लेकर बैठक में पार्किंग सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी. उस समय की स्थिति और अब की स्थिति में अंतर है. अब भागलपुर रेलवे स्टेशन को स्मार्ट बनाने की सैद्धांतिक जिम्मेवारी आ गयी है. शहरी विकास मंत्रालय के साथ एमओयू हस्ताक्षर होने पर रेलवे स्टेशन में बहुमंजिला पार्किंग सहित कई चीजों को स्मार्ट सिटी के तहत विकसित करने की योजना बनायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement