नवगछिया : नवगछिया रेलवे स्टेशन चौक के समीप अपराधियों ने श्रीपुर वार्ड नंबर दो हरिनगर टोला निवासी माहिल सिंह की मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर 32 हजार रुपये उड़ा लिये. माहिल सिंह देर शाम नवगछिया राजकीय रेल थाना और नवगछिया आदर्श थाना के बीच दौड़ लगाते रहे, लेकिन दोनों में से किसी भी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. मायूस हो कर माहिल सिंह अपने घर चल पड़े. रेल थाना का कहना है कि मामला लोकल थाने का है तो लोकल पुलिस का कहना है कि मामला रेल थाना क्षेत्र का है. दोनों थाने के चक्कर में फंसे माहिल को पैसे खो देने के गम के साथ साथ कुछ भी न कर पाने का भी गम है.
माहिल सिंह ने बताया कि उन्होंने एसबीआइ के दो खातों से 24–24 हजार (कुल 48 हजार) की निकासी की थी. साथ में उनकी पत्नी सूजन देवी भी थी. बैंक से निकलने के बाद नवगछिया स्टेशन चौक के समीप उनकी पत्नी नाश्ता करने पास के ही एक होटल गयी. माहिल मोटरसाइकिल दुकान के पास ही लगा कर लघुशंका करने लगे. वापस लौटे तो मोटरसाइकिल की डिक्की टूटी हुई थी और उसमें रखे 32 हजार रुपये गायब थे. नोटों का बंडल अधिक हो जाने के कारण अपराधी सारा नोट को नहीं ले जा सके. माहिल सिंह ने मामले की सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी के थानाध्यक्ष ने लोकल थाना जाने को कहा. जब महिल लोकल थाना गये तो वहां से उसे जीआरपी जाने को कहा. रेल थाना और नवगछिया थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की.