22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थैला काट कर उड़ा लिये 30 हजार

यूनाइटेड बैंक में पैसा जमा करने आये थे रिटायर्ड फौजी भागलपुर : शहर मेंअपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बैंकों में ब्लेड मारकर थैले से पैसा उड़ाने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं. एक बार फिर बैंक में पैसे जमा करने आया व्यक्ति उचक्कों का शिकार बन गया. खलीफाबाग चौक स्थित यूनाइटेड बैंक […]

यूनाइटेड बैंक में पैसा जमा करने आये थे रिटायर्ड फौजी

भागलपुर : शहर मेंअपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बैंकों में ब्लेड मारकर थैले से पैसा उड़ाने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं.
एक बार फिर बैंक में पैसे जमा करने आया व्यक्ति उचक्कों का शिकार बन गया. खलीफाबाग चौक स्थित यूनाइटेड बैंक में पैसे जमा करने आये बांका रजौन के लोढ़िया गोपालपुर सेवानिवृत्त फौजी महेंद्र नारायण राय के थैले को ब्लेड से काट कर उचक्कों ने 30 हजार उड़ा लिये. घटना सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे की है. रिटायर्ड फौजी के थैले मेें दो बार ब्लेड मारा गया जिसके बाद उससे पैसे निकाले गये. भीड़ के कारण उनको बाद में पता चला.
पहले कहा आधार कार्ड दिखाने को कहा, तभी पैसे उड़ा लिये
रिटायर्ड फौजी ने बताया कि वह बैंक में पैसे जमा करने के लिए लाइन में लगा था. तभी उसके आगे और पीछे खड़े व्यक्ति ने उसे बताया कि पैसे जमा करने के लिए आधार कार्ड का फोटो स्टेट देना होगा. उसने फौजी से आधार कार्ड दिखाने को कहा. उसने ऊपर के पैकेट से आधार कार्ड निकाल कर उसे दिखाया और उसके बाद वह उसका फोटो कॉपी कराने चला गया. फोटो कॉपी कराने के बाद जब फौजी बैंक लौटा ताे देखा कि उसके थैले में पैसे और मोबाइल नहीं हैं. उसमें दो जगह ब्लेड मारा हुआ था. आधार कार्ड की बात करने वाले दोनों लोग भी वहां नहीं थे.
खलीफाबाग चौक स्थित यूनाइटेड बैंक में पैसे जमा करने पहुंचे रजौन के सेवानिवृत्त फौजी महेंद्र नारायण राय के थैले को ब्लेड से काट कर निकाल लिये पैसे
फाैजी को आधार कार्ड की कॉपी देने को लेकर बातचीत करते समय ही उचक्कों ने उड़ाये पैसे
यूनाइटेड बैंक में पहले भी एक महिला के थैले से उचक्कों ने उड़ाये थे पैसे
कई घटनाएं हो चुकी हैं
पांच सौ और हजार के नोट की बंदी के बाद शहर में बैंक और पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने आये लोगों के पैसे उड़ाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. सोमवार को रजौन के रिटायर्ड फौजी के थैले से पैसे उड़ाने से पहले 15 नवंबर को तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित बड़ी पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने आये बुजुर्ग व्यक्ति रंजन कुमार के पॉकेट से साठ हजार उड़ा लिये. 13 नवंबर को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित बाल्टी कारखाना स्थित एसबीआइ की शाखा में पैसे जमा करने आयी महिला के थैले से उचक्कों ने साठ हजार रुपये उड़ा लिये. 11 नवंबर को आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित खलीफाबाग चौक के बैंक ऑफ इंडिया में पैसे जमा करने गयी आदमपुर की महिला के थैले को काट कर 24 हजार उड़ा लिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें