भागलपुर : दो अक्तूबर को अधूरे निर्माण के बीच उद्घाटन किये गये जिला का परामर्श सह निबंधन केंद्र की सूरत नहीं बदल पायी है. यह यहां की मॉनीटरिंग एजेंसी पर सवाल खड़े करता है. डीडीसी अमित कुमार ने भी अपने दौरे में निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार को माना था. बरारी में स्थापित जिला परामर्श सह निबंधन केंद्र का हाल वैसा ही है जैसा पिछले दो अक्तूबर को हुए उद्घाटन के दिन था.
Advertisement
हेड ग्लोकल हॉस्पिटल अभी तक अधूरा ही है जिला परामर्श केंद्र
भागलपुर : दो अक्तूबर को अधूरे निर्माण के बीच उद्घाटन किये गये जिला का परामर्श सह निबंधन केंद्र की सूरत नहीं बदल पायी है. यह यहां की मॉनीटरिंग एजेंसी पर सवाल खड़े करता है. डीडीसी अमित कुमार ने भी अपने दौरे में निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार को माना था. बरारी में स्थापित जिला परामर्श […]
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन वाले दिन निर्माण से संबंधित विभाग की तारीफ की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा के दौरान केंद्र पर पहुंचने के कार्यक्रम है. इसको लेकर अब यहां काम में तेजी
आयी है. निश्चय यात्रा को लेकर विभाग शायद दिन-रात काम करवाने की योजना बना रहा है.
अभी तक नहीं बनी छत : परामर्श केंद्र के हॉल की छत का फाल्स सीलिंग नहीं हुआ है. छत के नहीं बनने से दो दिन पहले यहां लंगूरों का आतंक हो गया था. कुछ लंगूर केंद्र के अंदर घुस गये और खूब उत्पात मचाया. इन लंगूरों को मशक्कत के बाद भगाया जा सका है. हॉल के अलावा सर्वर रूम, काउंटर के समीप की भी छत को पूरा नहीं बन सकी है.
परिसर के समीप सीमेंटेड सड़क नहीं बन पायी : परिसर के समीप सीमेंटेड सड़क अधूरी है. जबकि एक तरफ जेसीबी की मदद से जमीन को समतल कराने का काम हो रहा है. केंद्र के चारों तरफ उबड़-खाबड़ जमीन है, जिसे समतल नहीं किया जा सका है.
सुरक्षा की है पुख्ता व्यवस्था : अधूरे निर्माण व बदहाल व्यवस्था के बीच एक अच्छी बात यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर है. केंद्र की सुरक्षा में बीएमपी के जवान लगे हैं. रोस्टर वाइज ड्यूटी पर तैनात बीएमपी के जवान अंदर की सुरक्षा संभालते हैं तो बाहर परिसर की सुरक्षा होमगार्ड के जवान के भरोसे है. ड्यूटी कर रहे बीएमपी जवान ने कहा कि परिसर के एक कोने में कुछ दिन पहले जुआ का अड्डा था, जहां शाम होते ही आसपास के जुआरी आ जाते थे. एक दिन की कार्रवाई के बाद अब कोई नहीं आता है.
केंद्र तक पहुंच पथ पर स्ट्रीट लाइट नहीं : परामर्श केंद्र की बिल्डिंग तक पहुंच पथ पर स्ट्रीट लाइट नहीं है. इस कारण ठंड के दौरान पांच बजे के बाद वहां अंधेरा हो जाता है. कई बार शाम तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में उलझे छात्र को दिक्कत होती है. साथ ही सुरक्षा में लगे होमगार्ड जवान को भी अंधेरे में अधिक सजग रहना पड़ता है.
निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री लेंगे केंद्र का जायजा
चल रहा निर्माण कार्य में लगे मजदूर व भवन के अंदर चल रहा विद्युतीकरण का कार्य.
परामर्श केंद्र के सामने मवेशी का तबेला
कंचनगढ़ परिसर में बने परामर्श केंद्र के सामने मवेशी का तबेला चल रहा है. केंद्र से कुछ ही दूरी पर वहां पर गाय-भैंस बंधे थे. तबेला में काम करनेवाले एक कर्मी से जब बात की गयी तो उसका कहना था कि काफी दिनों से तबेला चला रहे हैं, कोई हटाने नहीं आया तो क्यों हटे. उन्होंने कहा कि जब सीएम आयेंगे, उस दिन पशुओं को बाहर ले जायेंगे, फिर उसके बाद यहां आ जायेंगे. तबेले के सामने की दीवार भी टूटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement