हादसे से खुली पोल. रंगरा में मुरली गांव के पास एनएच पर शराब लदा ट्रक पलटा
Advertisement
लोगों ने जम कर लूटी शराब की बाेतलें
हादसे से खुली पोल. रंगरा में मुरली गांव के पास एनएच पर शराब लदा ट्रक पलटा चावल के बोरे के बीच में छुपा कर रखी थी शराब पुलिस ने शेष बची शराब को किया जब्त रंगरा चौक प्रखंड में एनएच पर मुरली गांव के पास शनिवार को एक ट्रक पलट गया. उस पर चावल की […]
चावल के बोरे के बीच में छुपा कर रखी थी शराब
पुलिस ने शेष बची शराब को किया जब्त
रंगरा चौक प्रखंड में एनएच पर मुरली गांव के पास शनिवार को एक ट्रक पलट गया. उस पर चावल की बोरियों के बीच छुपा कर ले जायी जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब की बोतलें सड़क पर बिखर गयीं. फिर क्या था देखते ही देखते आसपास के लोग मोके पर पहुंच गये ओर जमकर शराब की बाेतले लूटीं.
नवगछिया : पुलिस के पहुंचने से पहले तक लोगो ने आधी से अधिक शराब की बाेतलें लूट ली. नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बची शराब की बोतलों को जब्त किया.
जानकारी के अनुसार शराब लेकर ट्रक पूर्णिया की ओर से नवगछिया की ओर जा रहा था. ट्रक (एनपी 41 जीए 0645) मध्य प्रदेश के देवास जिले के इमरान खान के नाम से रजिस्टर्ड है. ट्रक को रवाना करने वाली ट्रांसपोर्ट कपंनी इंदौर की बतायी जा रही है.
ट्रक पर 30 बोरी बालिका बधु ब्रांड के चावल लदा था. इन बोरियों के बीच में भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखी गयी थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज राफ्तार के कारण मुरली के पास ट्रक असंतुलित हो कर गड्ढे में चला गया. उस पर लदी शराब की कई पेटियां गड्ढे में बिखर गयीं. मौका पाकर चालक खलासी भागने में सफल रहे. जैसे ही लोगों की नजर शराब पर पड़ी लोग शराब लूटने के लिए टूट पड़े. हद तो यह हो गयी कि पुलिस के आने के बाद भी शराब लूटने का सिलसिला जारी रहा. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस आने के बाद भी पुलिस की मौन सहमति से कई लोग मोटरसाइकिल की डिक्की में शराब भर कर ले गये.
दो हजार बोतल जब्त की गयी शराब : रंगरा पुलिस ने बताया कि करीब दो हजार बोतल शराब जब्त की गयी है. देर शाम तक जब्त शराब की गिनती नहीं हो पायी थी. रंगरा थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नवगछिया पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. अगर शराब अवैध निकली, तो अलग से मामला दर्ज किया जायेगा.
गमछे और लुंगी में छुपायी बातल : ट्रक पलटने पर जब शराब की बोतलें सड़क पर बिखरी तो बड़ी संख्या मंे लोग मौके पर जुट गये और शराब लूटने लगे. कुछ लोगों ने पहले शराब लूट कर सुरक्षित स्थान पर छुपाया, फिर बोरा ले कर आये और बोतल भर कर ले गये. कई लोगों ने अपने गमछे और लूंगी में शराब की बोतलें छुपा ली.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शराब लूटने में बुद्धिजीवी और पुलिस कर्मी भ्ी थे. कई राहगीरों ने भी बहती गंगा में हाथ धोये. मोटरसाइकिल से आते-जाते लोगों ने डिक्की में शराब की बातलें भर ली. बाद में पुलिस ने कुछ जगहों पर छापेमारी भी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement