Advertisement
नियुक्ति प्रक्रिया देखने आयेंगे पांच एक्सपर्ट
भागलपुर : स्मार्ट सिटी की याेजना को धरातल पर लाने के लिए खाका तैयार किया जाने लगा है. एसपीभी कंपनी के सचिव सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने योजना को धरातल पर लाने को लेकर सभी सेक्टरों के काम को देखने वाले 47 एक्सपर्ट की बहाली प्रक्रिया को लेकर इसकी सूची को तैयार कर […]
भागलपुर : स्मार्ट सिटी की याेजना को धरातल पर लाने के लिए खाका तैयार किया जाने लगा है. एसपीभी कंपनी के सचिव सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने योजना को धरातल पर लाने को लेकर सभी सेक्टरों के काम को देखने वाले 47 एक्सपर्ट की बहाली प्रक्रिया को लेकर इसकी सूची को तैयार कर दी है. इसी माह इस सूची को अंतिम रूप देने के लिए नगर विकास विभाग से पांच एक्सपर्ट भागलपुर आयेंगे. इन्हीं एक्सपर्टों द्वारा सूची को देखने के बाद अंतिम रूप दिया जायेगा.
स्मार्ट सिटी के विभिन्न सेक्टरों में होनेवाले कार्य को लेकर आइटी, इंजीनियर, ट्रांसपोर्ट सहित अन्य कई सेक्टर में नियुक्ति होगी. योग्यता व कार्यों के आधार पर ही नियुक्ति प्रक्रिया में साक्षात्कार होगा. पांचों एक्सपर्ट द्वारा सूची को अंतिम रूप देने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया के लिए रिक्ति निकाली जायेगी. वहीं एसपीभी के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
योग्यता के आधार पर होगी नियुक्ति : स्मार्ट सिटी में होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया में योग्यता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. नियुक्ति प्रक्रिया में होने वाले साक्षात्कार में एसपीभी की कमेटी रहेगी. पांच साल के लिए यह बहाली होगी. स्मार्ट सिटी में रोजगार के अवसर खुल जायेंगे.
ड्रेनेज से लेकर गंगा की सफाई पर ध्यान : स्मार्ट सिटी में ट्रैफिक, ड्रेनेज से लेकर अंडर ग्राउंड लाइटिंग और गंगा की सफाई पर पहले चरण में खाका तैयार किया जायेगा. अभी जो स्थिति है उसमें शहर में ड्रेनेज सिस्टम है ही नहीं है. इससे बारिश के समय में पूरे शहर में जल-जमाव की स्थिति हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement