भागलपुर : बीते पांच दिन में रात का पारा 18.8 डिग्री सेल्सियस से लुढ़क कर 10.5 डिग्री सेल्सियस पर आ चुका है. पछुआ हवा गलन बढ़ाने लगी है. यहीं कारण रहा कि बुधवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही. मौसम विभाग के अनुसार दिन के पारे में गिरावट का रुख आने लगा है.
Advertisement
अब सर्द होने लगी रात हिलाने लगी पछुआ हवा
भागलपुर : बीते पांच दिन में रात का पारा 18.8 डिग्री सेल्सियस से लुढ़क कर 10.5 डिग्री सेल्सियस पर आ चुका है. पछुआ हवा गलन बढ़ाने लगी है. यहीं कारण रहा कि बुधवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही. मौसम विभाग के अनुसार दिन के पारे में गिरावट का रुख आने लगा है. […]
दस दिन के बाद भागलपुर में सर्दी दस्तक दे देगी. तब तक दिन गुनगुनी आैर रात ठंड रहेगी. अब तक उत्तर या फिर पूर्वी हवाओं से मौसम में सूखापन था. वातावरण में नमी कम रहने से माैसम सर्दी के रंग में रंग नहीं पा रहा था. गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बुधवार के मुकाबले एक डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान बुधवार के 11.5 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले एक डिग्री कम होकर 10.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. बुधवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही.
आर्दता 93 प्रतिशत रही, जबकि दिन भर 2.5 किमी प्रतिघंटे की आैसत रफ्तार से पछुआ हवा बही. मौसम वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार बताते हैं कि पछुआ हवा के चलने से वातावरण में नमी रहेगी, जिससे तापमान में गिरावट का रुख रहेगा. अभी फिलहाल अगले 10 दिन तक दिन चमकेगा और रात सर्द रहेगी. इसके बाद दिन के तापमान में गिरावट आयेगी और सर्दी दस्तक दे देगी.
सीजन की सबसे ठंढी रही बुधवार की रात
पांच दिन में आठ डिग्री लुढ़का रात का पारा
10 दिन के भीतर अपना रंग दिखाने लगेगी ठंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement