भागलपुर : क्लिनिकल इस्टब्लिशमेंट एक्ट, एमसीआइ की जगह पर राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन गठित करने संबंधित विभिन्न मुद्दों की खिलाफ चिकित्सक बुधवार को तीन घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर रहे. इस दौरान शहर के चिकित्सकों ने बुधवार को आइएमए भवन से रैली निकालते हुए धरना प्रदर्शन किया. चिकित्सकाें द्वारा तीन घंटे तक अपनी-अपनी डिस्पेंसरी व नर्सिंग होम को बंद किये जाने के कारण इलाज को आने वाले मरीजों को बहुत परेशानी हुई. डिस्पेंसरी व नर्सिंग होमों के बंद रहने के कारण इस दौरान मरीज इलाज के लिए इधर-उधर भटकते रहे. दोपहर दो बजे के बाद जब डिस्पेंसरी व नर्सिंग होम में सेवाएं शुरू हुई तब जाकर मरीजों को थोड़ी राहत मिली.
Advertisement
क्लिनिकल इस्टब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन, एनएमसी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर आइएमए ने किया धरना-प्रदर्शन
भागलपुर : क्लिनिकल इस्टब्लिशमेंट एक्ट, एमसीआइ की जगह पर राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन गठित करने संबंधित विभिन्न मुद्दों की खिलाफ चिकित्सक बुधवार को तीन घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर रहे. इस दौरान शहर के चिकित्सकों ने बुधवार को आइएमए भवन से रैली निकालते हुए धरना प्रदर्शन किया. चिकित्सकाें द्वारा तीन घंटे तक अपनी-अपनी डिस्पेंसरी व नर्सिंग […]
आइएमए भवन से डीएम कार्यालय तक निकाली गयी रैली : विभिन्न मुद्दों को लेकर आइएमए भागलपुर प्रमंडल की अगुवाई में चिकित्सा से जुड़े विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व चिकित्सकों ने आइएमए भवन से पूर्वाह्न 11 बजे से रैली निकाली. यह रैली खलीफाबाग, घंटाघर चौक, सदर अस्पताल रोड, बड़ी पोस्ट आफिस रोड, कचहरी चौक होते हुए डीएम कार्यालय पर पहुंचा. यहां पर पहुंचने पर रैली धरना-प्रदर्शन में तब्दील हो गयी. इस अवसर पर करीब आधे घंटे तक चिकित्सकों ने धरना प्रदर्शन किया.
प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन डीएम को सौंपा : इस अवसर पर आइएमए बिहार के उपाध्यक्ष(भागलपुर प्रमंडल) व सत्याग्रह समन्वयक डॉ संजय सिंह, आइएमए भागलपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ हेमशंकर शर्मा, भासा के जिलाध्यक्ष सह सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, प्रो एके पांडेय, डॉ दीपक कुमार घोष ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. डीएम को प्रेषित ज्ञापन के जरिये प्रधानमंत्री से मांग की गयी कि आइएमए की मांग को पूरा किया जाये ताकि पूर्व की तरह चिकित्सक अपने सामाजिक दायित्वों एवं कर्तव्यों का निवर्हन करते रहें.
मंजूर नहीं एमसीआइ के बदले एनएमसी : डॉ हेमशंकर : इस अवसर पर अपने संबोधन में आइएमए भागलपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ हेमशंकर शर्मा ने कहा कि किसी भी सूरत में एमसीआइ(मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) की जगह पर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित एनएमसी(नेशनल मेडिकल काउंसिल) मंजूर नहीं है. एमसीआइ को वर्तमान स्वरूप या फिर कुछ संशोधन कर उसे यथावत रहने दिया जाये.
क्लिनिकल इस्टब्लिशमेंट एक्ट से महंगा हो जायेगा इलाज : डॉ संजय सिंह : आइएमए बिहार के उपाध्यक्ष सह सत्याग्रह समन्वयक (भागलपुर प्रमंडल) डॉ संजय सिंह ने कहा कि केंद्र द्वारा प्रस्तावित एवं प्रदेश सरकार द्वारा लागू क्लिनिकल इस्टब्लिशमेंट एक्ट को आइएमए किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं करेगा. अगर इसे लागू कर दिया गया तो सूबे में इलाज महंगा हो जायेगा. डिस्पेंसरी, नर्सिंग होम समाप्त हो जायेंगे और इनकी जगह पर काॅरपोरेट हॉस्पिटल ले लेंगे. जहां पर गरीब का इलाज कराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement