भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में अवैध हथियार के साथ पकड़े गये ट्राॅलीमैन की घटना के बाद अस्पताल प्रशासन सतर्क हो गया है. सुरक्षा एजेंसी ने अपने कुछ सिक्यूरिटी गार्ड को मेटल डिटेक्टर मुहैय्या कराया है. इस मेटल डिटेक्टर के जरिये अस्पताल में अंदर घुसनेवाले लोगों की जांच की जा रही है. बीते दिन जब अवैध हथियार के साथ ट्राॅलीमैन पकड़ में आया था
तो हॉस्पिटल प्रशासन की बहुत किरकिरी हुई थी. इसी मुद्दे पर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने सुरक्षा एजेंसी को चेतावनी दी थी कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो सुरक्षा का एग्रीमेंट कैंसिल कर दिया जायेगा. इसी के बाद सुरक्षा गार्डों ने हॉस्पिटल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली. बुधवार को इमरजेंसी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के पास स्थित मुख्य द्वार पर आने-जाने वाले मरीजों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी.