25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खानकाह में अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़

हजरत शहबाज रहमतुल्लाह का 389वां उर्स-ए-पाक भागलपुर : खानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक स्थित सुप्रसिद्ध सूफी हजरत मौलाना शहबाज मोहम्मद भागलपुरी का 389वां सालाना उर्स-ए-पाक झंडोत्तोलन के साथ बुधवार से शुरू हो गया. खानकाह के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर खानकाह परिवार के सभी लोग मौजूद थे. उर्स-ए-पाक […]

हजरत शहबाज रहमतुल्लाह का 389वां उर्स-ए-पाक

भागलपुर : खानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक स्थित सुप्रसिद्ध सूफी हजरत मौलाना शहबाज मोहम्मद भागलपुरी का 389वां सालाना उर्स-ए-पाक झंडोत्तोलन के साथ बुधवार से शुरू हो गया. खानकाह के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर खानकाह परिवार के सभी लोग मौजूद थे.
उर्स-ए-पाक को लेकर दरगाह परिसर में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी. दरगाह परिसर को सजाया-संवारा गया था. उर्स-ए-पाक में भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों के अलावा झारखंड, कोलकाता, पटना, दिल्ली, मुंबई व बांग्लादेश से भी अकीदतमंद दरगाह के दर्शन के लिए पहुंचे थे. गुरुवार व शुक्रवार तक होनेवाले उर्स-ए-पाक में कई कार्यक्रम होंगे.
उर्स -ए-पाक के पहले दिन अस्ताना में कुरानखानी का आयोजन किया गया. देर शाम आस्ताना परिसर स्थित हजरत मौलाना सैयद शाह आसिल शहबाजी रहमतुल्लाह अलैह के मजार शरीफ पर चादरपोशी सज्जादानशीन ने किया. रात्रि 9 बजे से शाहजहानी मसजिद में मदरसा शहबाजिया के छात्रों के बीच इनामी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम देर रात तक चला. विजेता प्रतिभागियों को सज्जदानशीन ने पुरस्कार से नवाजा.
उर्स-ए-पाक का दूसरा दिन : उर्स-ए-पाक के दूसरे दिन शाहजहानी मसजिद में खत्म बुखारी शरीफ पढ़ी जायेगी. साथ ही खानकाह के मौलाना सैयद शाह मो शाहकार आलम शहबाजी सहित पांच लोगों की दस्तारबंदी की जायेगी. शाम छह बजे से रात आठ बजे तक कुरानखानी होगी. रात 10 बजे से हजरत के दरगाह शरीफ पर सज्जादानशीन के द्वारा चादर व गुलपोशी की जायेगी. रात्रि 11 बजे से तकरीर, नातिया व मनकबत खानी कार्यक्रम उलेमाओं द्वारा पेश किये जायेंगे.
ये उलेमा-ए-दीन करेंगे शिरकत : मौलाना सैयद मक्की राशिद अशरफी उल जिलानी कछौछा शरीफ, मौलाना सैयद शाह असरार हुसैन रजवी अल मदनी हैदराबाद, मौलाना मो फसीहउद्दीन निजामी हैदराबाद दकन, शायर बदरूल हसन बदर ओडिशा, माे इसलाम बरकाती छत्तीसगढ़, हाफिज बैतुल्लाह अहसन मीनाइ लखनऊ, इश्तियाक रहबर कोलकाता व मंच संचालन मो आरिफ सिद्दिकी करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत तलावत-ए-कुरान से कारी अबूल कलाम अशरफी करेंगे. इस मौके पर मदरसा के हेड शिक्षक मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी आदि उपस्थित रहेंगे.
उर्स-ए-पाक का तीसरा दिन: शाम छह बजे शाहजहानी मसजिद में कुरान खानी का आयोजन किया जायेगा. रात नौ बजे आस्ताना में कुल शरीफ व फातिहा खानी कार्यक्रम होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें