एनर्जी फॉर ऑल’ के लक्ष्य में एनटीपीसी की बड़ी भूमिका
Advertisement
सोलर ऊर्जा की ओर एनटीपीसी के बढ़े कदम : जीजीएम
एनर्जी फॉर ऑल’ के लक्ष्य में एनटीपीसी की बड़ी भूमिका कहलगांव : एनटीपीसी कहलगांव के समूह महाप्रबंधक (जीजीएम) राकेश सैमुअल ने कहा कि सरकार के 2022 तक ‘एनर्जी फॉर ऑल’ के लक्ष्य में एनटीपीसी बड़ी भूमिका निभा रही है. हम थर्मल ही नहीं अक्षय सोलर ऊर्जा की ओर भी बढ़ रहे हैं. एनटीपीसी कहलगांव में […]
कहलगांव : एनटीपीसी कहलगांव के समूह महाप्रबंधक (जीजीएम) राकेश सैमुअल ने कहा कि सरकार के 2022 तक ‘एनर्जी फॉर ऑल’ के लक्ष्य में एनटीपीसी बड़ी भूमिका निभा रही है. हम थर्मल ही नहीं अक्षय सोलर ऊर्जा की ओर भी बढ़ रहे हैं. एनटीपीसी कहलगांव में भी सोलर प्लांट लगाया जा रहा है. समूह महाप्रबंधक बुधवार को एनटीपीसी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
एेश निस्तारण होगा 60 फीसदी : जीजीएम ने बताया कि साल वर्ष 2015-16 में राख की खपत 41.02 फीसदी था जिसे 2016–17 में बढ़ाकर 60 प्रतिशत तक ले जायेंगे. इसके लिए बंग्लादेश और भूटान से बात कर आपूर्ति चालू की गयी है. पूर्व के विभिन्न उद्योगों को भी भेजा जा रहा है. इसके अलावा सात-आठ अन्य सीमेंट कंपनियों से भी बात की गयी है. रेलवे के अधिकारियों से मिलकर रेल रैक की भी बात कर ली गयी है.
थ्री डी एेश डाइक फरवरी से होगा चालू : विवादो से घिरे रहने वाले नये थ्री डी एेश डाइक का निर्माण तय समय मार्च 2017 के पूर्व ही जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में पूरा कर चालू कर दिया जायेगा.
आयातित कोयला बंद : जीजीएम ने बताया कि पहले विदेशों से मंहगा कोयला मंगाया जाता था, जिसे जनवरी 2016 से बंद कर दिया गया है. अब हम ललमटिया और थोड़ा रानीगंज से ही कोयला मंगा रहे हैं. बाजार में प्रतियोगिता के कारण उत्पादन लागत कम करना आवश्यक हो गया है.
गंगा की तीनपहाड़ी को किनारे से जोड़ने का होगा प्रयास : एक प्रश्न के जवाब में जीजीएम राकेश सैमुअल ने कहा कि कहलगांव को पर्यटन की नजर से विकसित करने की योजना है. इसके तहत् गंगा के मध्य तीनपहाड़ी को गंगा तट से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा.
चालू वर्ष में सर्वाधिक हुआ ऐश निस्तारण : एजीएम प्रवीर कुमार ने बताया कि कोयला आधारित 2340 मेगावाट क्षमता वाली एनटीपीसी कहलगांव परियोजना सुपर थर्मल पावर स्टेशन की श्रेणी में एनटीपीसी का सातवां, बिहार का पहला और इस्टर्न रीजन का दूसरा स्टेशन है. इसका वर्ष 2015–16 में उत्पादन 74.31 प्रतिशत पीएलएफ पर 15272.02 एमयू है. यह देश का 42वां तथा एनटीपीसी का 12वां उत्पादन केंद्र है. वर्ष 2015–16 में 41.02 प्रतिशत राख निस्तारण हुआ है, जो अब तक का सर्वाधिक है. उन्होंने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत किये गये कार्यों का भी विस्तृत उल्लेख किया. प्रेस कांफ्रेंस में महाप्रबंधक मेंटनेंस सीके कुशारी, महाप्रबंधक ओएंडएम एस नरेंद्र, एजीएम प्रभात राम, पी प्रधान, प्रवीर कुमार, पीके साह, सीएमओ डॉ आरके श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर वीरेंद्र कुमार, राजेश बोपेई, जनसंपर्क उपप्रबंधक सौरव कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement