पीरपैंती थाना में गिरफ्तार चोरी के आरोपी.
Advertisement
गोड्डा से पाॅकेटमारी कर भागे अपराधी पीरपैंती में गिरफ्तार
पीरपैंती थाना में गिरफ्तार चोरी के आरोपी. पीरपैंती : प्रखंड के झामर गांव के संजय नट के घर से पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. ये लोग गोड्डा में पाकेटमारी करते पकड़े गये विक्की मिश्रा के सहयोगी सुरज कुमार (डुमरी, बेगूसराय) व अन्य हैं. मंगलवार […]
पीरपैंती : प्रखंड के झामर गांव के संजय नट के घर से पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. ये लोग गोड्डा में पाकेटमारी करते पकड़े गये विक्की मिश्रा के सहयोगी सुरज कुमार (डुमरी, बेगूसराय) व अन्य हैं. मंगलवार को गोड्डा में बैंक में पैसा जमा करने गयी एक महिला के 50 हजार रुपये उड़ाते बरौनी, फुलवरिया के विक्की मिश्रा को लोगों ने पकड़कर गोड्डा पुलिस के हवाले किया था.
उसका एक सहयोगी भागने में सफल रहा था. पुलिस द्वारा पूछताछ में विक्की ने दूसरे सहयोगी के रूप में सूरज का नाम लिया था. उसके पीरपैंती के झामर में होने की जानकारी दी थी. विक्की को लेकर मंगलवार की देर रात गोड्डा पुलिस पीरपैंती आयी. दोनों जगहों की पुलिस ने झामर के संजय नट के यहां छापेमारी कर सूरज को गिरफ्तार किया. वहां से पुलिस ने अमित तिवारी (संगराहा, बरौनी), बबलू पांडे (तेघड़ा), राहुल पांडे (तेघड़ा) व रमेश तिवारी (डुमरी बेगूसराय) को भी गिरफ्तार किया.
रेलवे में करते थे वारदात : थानाध्यक्ष
पीरपैंती के थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पीरपैंती थाना के किसी कांड में संलिप्तता का पता नहीं चला है. इन लोगों ने साहिबगंज से बरौनी तक रेल यात्रियों के साथ छिनतई तथा बैंक के इर्द-गिर्द छिनतई करने की बात स्वीकार की है.
महिला के 50 हजार उड़ाते पकड़ा गया था विक्की मिश्रा
उसकी निशानदेही पर हुई चारों की गिरफ्तारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement