कोसी पार लोकमानपुर पंचायत के सिंहकुंड गांव में बुधवार की सुबह करीब सात बजे अंगीठी से लगी आग से पांच घर जल कर राख हो गये. आग में छह लोग झुलस गये. लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
Advertisement
पांच घर जले, छह झुलसे तबाही. खरीक के सिंहकुड में भीषण आग, भारी नुकसान
कोसी पार लोकमानपुर पंचायत के सिंहकुंड गांव में बुधवार की सुबह करीब सात बजे अंगीठी से लगी आग से पांच घर जल कर राख हो गये. आग में छह लोग झुलस गये. लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. खरीक : आग से सात लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. […]
खरीक : आग से सात लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. आग में झुलसने से छह लोग जख्मी हो गये. सभी का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है. इसके अलावा पांच बकरी भी झुलस कर मर गयी. श्रीनंदन मंडल, राकेश कुमार, दिवाकर कुमार मंडल, अनिल कुमार मंडल, मौसम देवी के घर जले हैं. ये लोग घरों से कुछ भी नहीं निकाल पाये. लौ इतनी तीव्र थी कि ग्रामीणों को बुझाने का भी मौका नहीं मिला और उनके सारे सामान जल कर राख हो गये.
आग लगने के बाद सीता देवी, गुंजन देवी और दो बच्चे घर में ही फंस गये. बड़ी मुश्किल से कुछ ग्रामीणों ने जान की बाजी लगा कर इन्हें बाहर निकाला. इस दौरान छह लोग गौतम राय, सीता देवी, उत्तम राय, गुंजन देवी, पंकज कुमार, जूली कुमारी घायल हो गये.
ग्रामीणों ने पंपिंग सेट से पानी डालकर आग को शांत किया. जले पांचों घरों में खाद बीज काफी मात्र में था, जो राख में तब्दील हो गया. पीड़ितों ने बताया कि करीब डेढ़ लाख की नकदी, डेढ़ लाख का आभूषण, दो सोलर लाइट व अन्य सामन जले हैं. ग्रामीणों ने अगलगी की सूचना खरीक के सीओ व बीडीओ को दी. सीओ निलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि जांच कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement