नवगछिया : नवगछिया व आस पास के सभी बैंकों में 500 और 1000 के नोट बदलने के लिए हर बैंक में लंबी-लंबी कतार लग रही है. सभी लोग अपनी सुविधा अनुसार नोट बदलने में लगे हैं. बैंक के अंदर जाने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आसपास के बैंकों में प्रतिदिन धक्का-मुक्की, झड़प की बात सामने आ रही है, प्रशासन स्तर से लोगों को कंट्रोल कर के बैंक में भेजा जा रहा है, लेकिन नवगछिया व आसपास के बैंकों में लंबी-लंबी कतार देखने के बावजूद बैंक में काउंटर नहीं बढ़ाया जा रहा है.
सभी बैंकों में सिर्फ एक ही काउंटर पर पैसा जमा लिया जा रहा है और 1000 और 500 के नोट बदले जा रहे हैं. जिससे लोगों को घंटों लंबे कतार में रहना पड़ रहा है, जबकि कतार में खड़े लोगों का कहना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मुहीम के लिए हमलोग परेशानी झेलने के लिए तैयार हैं, मगर बैंक में पैसा जमा करने के लिए अलग काउंटर और पैसा बदलने के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था बैंक मैनेजर को करनी चाहिए. लोगों का यह कहना है कि पैसा बदलने के लिए बैंक जाने पर बैंक के अंदर कर्मियों द्वारा प्रताड़ित भी किया जा रहा है.