12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेस्ट से प्रधान डाकघर को नहीं मिला पैसा, हंगामा

भागलपुर : चेस्ट से प्रधान डाकघर को पैसा मिलता है, तो वह आम लोगों के बड़े नोट को 100 के नोट से बदलता है. रोजाना की तरह सोमवार को जब एसबीआइ चेस्ट से पैसा लाने के लिए कर्मचारी को भेजा, तो उनको लौटा दिया गया. वहीं प्रधान डाकघर को एक दिन पहले मिला पैसा भी […]

भागलपुर : चेस्ट से प्रधान डाकघर को पैसा मिलता है, तो वह आम लोगों के बड़े नोट को 100 के नोट से बदलता है. रोजाना की तरह सोमवार को जब एसबीआइ चेस्ट से पैसा लाने के लिए कर्मचारी को भेजा, तो उनको लौटा दिया गया. वहीं प्रधान डाकघर को एक दिन पहले मिला पैसा भी खत्म हो गया. लाइन में खड़े लोगों को इस बात की जब जानकारी मिली,

तो हंगामा शुरू कर दिया. प्रधान डाकघर में तोड़-फोड़ होने की नौबत आ गयी. पोस्टमास्टर एसकेपी सिन्हा ने तुरंत इसकी सूचना डाक अधीक्षक डीके झा को दी. उन्होंने तुरंत एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार से बात की और वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराया. क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कुमार ने चेस्ट के अधिकारी से बात की और प्रधान डाकघर को पैसा उपलब्ध कराया.

प्रधान डाकघर को नोट का खेप आने के बाद बेकाबू भीड़ नियंत्रित हुई. इससे पहले दोपहर लगभग 12 से शाम चार बजे तक प्रधान डाकघर में हंगामा होता रहा. पोस्टमास्टर श्री सिन्हा ने बताया कि चेस्ट से मांगने पर दूसरे दिन पैसा उपलब्ध कराता है. अगर यही रवैया रहा, तो बड़े नोटों को बदलने का काम ठप हो जायेगा.

डाकघरों में बदले गये 40 लाख रुपये के बड़े नोट : डाकघरों ने लगभग 40 लाख रुपये के बड़े नोटों को बदला गया. वहीं आम लोगों ने 16 लाख रुपये तक की खाते से निकासी की. जबकि डिपोजिट 4.35 करोड़ रुपये तक हुए. हंगामे के बीच सोमवार को डाकघरों में बड़े नोटों को 100 के नोटों से बदलने का काम हुआ. डाक अधिकारी के अनुसार बड़े नोटों को बदलने, निकासी व डिपोजिट के लिए लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है.
तोड़फोड की नौबत पर एसबीआइ के आरएम से डाक अधीक्षक ने किया बात, मिला पैसा तो बदले गये बड़े नोट
40 लाख रुपये तक बदले गये बड़े नोट, डिपोजिट हुए 4.35 करोड़
चेस्ट से पैसा नहीं मिलने की वजह से भीड़ नियंत्रित करना मुश्किल होता जा रहा है. जबकि लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. आरबीआइ का कहना है कि चेस्ट में पैसों की कमी नहीं है. जबकि चेस्ट कमी बता कर लौटा रहा है.
डीके झा, डाक अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें