भागलपुर : चेस्ट से प्रधान डाकघर को पैसा मिलता है, तो वह आम लोगों के बड़े नोट को 100 के नोट से बदलता है. रोजाना की तरह सोमवार को जब एसबीआइ चेस्ट से पैसा लाने के लिए कर्मचारी को भेजा, तो उनको लौटा दिया गया. वहीं प्रधान डाकघर को एक दिन पहले मिला पैसा भी खत्म हो गया. लाइन में खड़े लोगों को इस बात की जब जानकारी मिली,
तो हंगामा शुरू कर दिया. प्रधान डाकघर में तोड़-फोड़ होने की नौबत आ गयी. पोस्टमास्टर एसकेपी सिन्हा ने तुरंत इसकी सूचना डाक अधीक्षक डीके झा को दी. उन्होंने तुरंत एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार से बात की और वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराया. क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कुमार ने चेस्ट के अधिकारी से बात की और प्रधान डाकघर को पैसा उपलब्ध कराया.
प्रधान डाकघर को नोट का खेप आने के बाद बेकाबू भीड़ नियंत्रित हुई. इससे पहले दोपहर लगभग 12 से शाम चार बजे तक प्रधान डाकघर में हंगामा होता रहा. पोस्टमास्टर श्री सिन्हा ने बताया कि चेस्ट से मांगने पर दूसरे दिन पैसा उपलब्ध कराता है. अगर यही रवैया रहा, तो बड़े नोटों को बदलने का काम ठप हो जायेगा.