27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबू मेरी बेटी की शादी है, मेरा जमा पैसा नहीं दे रहा बैंक

बिना पैसे शादी की तैयारी कैसे पूरी करें, पड़ोसी से भी नहीं मिल रहा कर्ज भागलपुर : बाबू मेरी बेटी की शादी होनी है. बैंक में मेरा पैसा जमा है. अब जरूरत है, तो बैंक पैसा नहीं दे रहा है. बैंक का चक्कर लगाते-लगाते थक हार कर घर बैठ गये है. यह पीड़ा है नयाचक […]

बिना पैसे शादी की तैयारी कैसे पूरी करें, पड़ोसी से भी नहीं मिल रहा कर्ज

भागलपुर : बाबू मेरी बेटी की शादी होनी है. बैंक में मेरा पैसा जमा है. अब जरूरत है, तो बैंक पैसा नहीं दे रहा है. बैंक का चक्कर लगाते-लगाते थक हार कर घर बैठ गये है. यह पीड़ा है नयाचक महावीर प्रसाद लेन के राजेश कुमार वर्मा की. वह दिव्यांग हैं. बड़े नोट पर पाबंदी लगने और निकासी के नियम शर्त में बदलाव के बाद राजेश के परिवार के सदस्य कई बार बैंक का चक्कर लगा चुके हैं. मगर, पैसा नहीं मिल रहा है. राजेश ने बताया कि बेटी की शादी फिरोजाबाद (यूपी) में तय हुई है.
शादी 16 नवंबर को है मगर, बरात एक दिन पहले 15 नवंबर को भागलपुर पहुंचेगी. उन्हें अब कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि वह बिना पैसे शादी की तैयारी कैसे पूरी करें. पड़ोसियों से भी कर्ज नहीं मिल रहा है. यह समस्या केवल इनकी ही नहीं है. ऐसे कई पीड़ित बड़े नोट पर पाबंदी और निकासी के कठिन नियम-शर्त लागू होने के बाद से दौड़ लगाकर थक और परेशान हो गये हैं. दक्षिणी शहर की विजया देवी अपनी बेटी के लिए सुकन्या विवाह योजना के तहत खुले खाता में पैसा जमा करने के लिए दौड़ रही हैं.
डाकघर में भीड़ के कारण जमा नहीं हो रहा है. सुरेश ने लाख रुपये ज्यादा जमा किया है. उसकी जमा राशि का समय पूरा हो गया है. अब न पैसा मिल रहा है न ही उसे तोड़कर दोबारा सावधी जमा किया जा रहा है. इससे उनको ब्याज की राशि का नुकसान सहना होगा. राजेश प्रसाद एफडी तोड़ने के लिए परेशान हैं. मगर बैंक में भीड़ और काम नहीं होने से सब ठप है.
सोशल मीडिया पर अफवाह
जिसके घर शादी है, वो पांच लाख तक के 500 व 1000 के नोट बदल सकते हैं या अपने खाते से निकाल सकते हैं, यह सूचना सोशल मीडिया पर तेजी फैल रहा है. इससे बैंक कर्मी परेशान है. बैंक अधिकारी के अनुसार आरबीआइ से इस तरह का कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है और न ही कोई गाइडलाइन में शामिल है. सूचना भ्रामक है. यह अफवाह है. जब कोई नोटिफिकेशन आयेगा, तो ही इसे सच्चाई मान सकते हैं. उन्होंने बताया कि रिजर्व बैक के गाइड लाइन के अनुसार बैंको द्वारा रुपये बदलने व जमा करने का कार्य किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें