भागलपुर: बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वे सरेराह किसी का भी अपहरण, हत्या, लूट औरदुुष्कर्म करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक लड़की के अपहरण की कोशिश की. लड़की ने जब इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने सड़क पर ही धारदार हथियार से वार कर हत्या करने की कोशिश की. घटना सुपौल के सरही स्कूल के पास तब हुई. उस समय लड़की इंटर की परीक्षा देकर घर लौट रही थी. घटना में शामिल दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं, दो अन्य अपराधी भागने में सफल हो गये. पुलिस ने अपराधियों की की दो बाइक को भी जब्त कर लिया है. वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान प्रकाश कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार व जलंधर कुमार के रूप में की गयी है.
जानकारी के अनुसार, दिव्य ज्योति कुमारी इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा देकर शनिवार की शाम अपने जीजा के साथ घर लौट रही थी. सरही स्कूल के पास दो बाइक पर सवार चार युवकों ने उसके अपहरण की कोशिश की.
लड़की ने अपहरण का विरोध किया, तो मनीष ने अपनी बाइक की डिक्की से दबिया निकाल कर उस पर प्रहार कर दिया. हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. उसे सदर अस्पताल से दरभंगा रेफर किया गया है. इस बीच घायल लड़की के भाई आदर्श कुमार के बयान पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया.