तैयारी. राष्ट्रपति के स्वागत को एनटीपीसी में युद्धस्तर पर चल रहा काम
Advertisement
मानसरोवर में रात्रि विश्राम करेंगे राष्ट्रपति
तैयारी. राष्ट्रपति के स्वागत को एनटीपीसी में युद्धस्तर पर चल रहा काम राष्ट्रपति के स्वागत के लिए एनटीपीसी के मानसरोवर में सप्ताह भर से लगातार चौबीसों घंटे काम चल रहा है. महामहिम ऐतिहासिक विक्रमशिला, तापभूमि (एनटीपीसी) व तपोभूमि के दर्शन से एक दिन पहले 26 नवंबर की रात इसी गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे. कहलगांव […]
राष्ट्रपति के स्वागत के लिए एनटीपीसी के मानसरोवर में सप्ताह भर से लगातार चौबीसों घंटे काम चल रहा है. महामहिम ऐतिहासिक विक्रमशिला, तापभूमि (एनटीपीसी) व तपोभूमि के दर्शन से एक दिन पहले 26 नवंबर की रात इसी गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे.
कहलगांव : महामहिम 27 नवंबर को विक्रमशिला दर्शन के लिए निकलेंगे. मानसरोवर का रंग-रोगन कोलकाता की नामी गिरामी पेंट कंपनी के अनुभवी कारीगरों से कराया जा रहा है. बीस लोगों की टोली के साथ आये रंग-रोगन के विशेषज्ञ राणादीप सिन्हा ने बताया कि रंगों का चयन हो चुका है. कंपनी से स्पेशल कलर मंगाया गया है. यहां चल रहे कार्य की मॉनिटरिंग एनटीपीसी परियोजना के जीजीएम राकेश सैमुअल खुद कर रहे हैं.
बदली जा रही सूट की हर चीज : वर्ष 2002 में अतिविशिष्ट अतिथियों के लिए तैयार मानसरोवर में कुल पांच सूट हैं. गंगा, यमुना, कृष्णा, कावेरी एवं नर्मदा नाम से बनाये गये ये पांचों सूट अति आधुनिक साज-सज्जा से युक्त हैं. इन सूटों में मास्टर बेड रूम, डाईनिंग रूम, प्रसाधन कक्ष व बाथरूम हैं. इनके नाम इनके जन्म काल से ही जुड़े हैं. इन्हें और आधुनिक बनाने के लिए अामूलचूल परिवर्तन किये जा रहे हैं. इन सूटों की बिजली वायरिंग,सतह व दीवारों के टाइल्स, एसी, दर्पण, सेनेटरी आयटम्स,बेड,फर्नीचर आदि बदले जा रहे हैं.
मानसरोवर में रहेंगे सिर्फ राष्ट्रपति : एनटीपीसी के मानसरोवर अतिविशिष्ट अतिथिगृह हाइ अलर्ट जोन में रखा जायेगा. यहां सिर्फ राष्ट्रपति ही रहेंगे. उनके साथ विशेष सुरक्षा गार्ड ही रहेंगे. अन्य अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था एनटीपीसी परिसर के अन्य गेस्ट हाउस में की जा रही है.
हेलीपैड से मानसरोवर तक किया जा रहा चकाचक : कुल पांच हेलीपेड की भी तैयारी युद्धस्तर पर जारी है. हेलीपैड से मानसरोवर की लगभग ढाई किमी सड़क की पिचिंग व चहारदीवारी रंगाई के काम में सौ से भी अधिक कामगार दिन रात लगे हुए हैं. पूर्व निर्मित दो हेलीपैड के अतिरिक्त तीन नये हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है.
तैयार रहेगा जीवन ज्योति अस्पताल : आपातकालीन स्थिति के लिए एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल को भी तैयार किया जा रहा है. अस्पताल में आइसीयू एवं ऑपरेशन थियेटर को अति आधुनिक उपकरणों से समृद्ध किया जा रहा है. सीएमओ की निगरानी में हो रहे इस कार्य की मॅनिटरिंग भी खुद समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल कर रहे हैं. दर्जनों डॉक्टरों की टीम राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान अस्पताल में मौजूद रहेगी. साथ ही भागलपुर के सिविल सर्जन भी रहेंगे.
27 को ऐतिहासिक विक्रमशिला, तपोभूमि व तापभूमि का करेंगे दर्शन
मानसरोवर में चल रहे कार्य का निरीक्षण करते एनटीपीसी के जीजीएम.
रूट की निगरानी में तीन हजार सिपाही व दो हजार अधिकारी
एनटीपीसी से विक्रमशिला खुदाई स्थल तक जाने वाले सभी मार्गों की निगहबानी को लेकर शनिवार को एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा व एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने जायजा लिया. प्रारंभिक आकलन के अनुसार लगभग तीन हजार सिपाही व दो हजार अधिकारी की जरूरत पड़ेगी. अतिथियों के आगमन की आखिरी सूची मिलने के बाद इस संख्या में परिवर्तन भी हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement