25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या मामले में प्राथमिकी

सुलतानगंज : श्यामबाग निवासी कृष्णा प्रसाद साह के तीसरे पुत्र सन्नी उर्फ छोटू की शुक्रवार देर रात बाइपास रोड में गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले में सुलतानगंज थाना में मृतक की मां गीता देवी ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस अज्ञात को ज्ञात करने में जुटी हुई है. हर […]

सुलतानगंज : श्यामबाग निवासी कृष्णा प्रसाद साह के तीसरे पुत्र सन्नी उर्फ छोटू की शुक्रवार देर रात बाइपास रोड में गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले में सुलतानगंज थाना में मृतक की मां गीता देवी ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस अज्ञात को ज्ञात करने में जुटी हुई है. हर बिंदुओं पर गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है.

इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण आपसी विवाद लग रहा है. पुलिस छोटू के साथ स्टेशन टिकट लेने गये युवक से भी पूछताछ कर रही है. शुक्रवाद देर रात विधि व्यवस्था डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने मामले की छानबीन की. चार भाई में तीसरे स्थान पर छोटू था. वह सावन में मुंबई से आया था. पिता के साथ केला कारोबारी में हाथ बंटाता था. कुछ दिनों से गलत संगत के कारण उसे मुंबई के लिए टिकट कटाकर भेजने की तैयारी की गयी. 15 नवंबर को वह जाने वाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें