भागलपुर : कटिहार के नगर थाना क्षेत्र स्थित टियरपाड़ा क्षेत्र में पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आयी है. उत्तर प्रदेश से कटिहार में आकर बसे मोहम्मद रिजवान ने डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह कर शबनम को अपना हमसफर बनाया. शुक्रवार की देर रात उसने एक मामूली सी बात पर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोग सकते में हैं.
सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार, कटिहार के नगर थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद रिजवान ने डेढ़ साल पहले शबनम से प्रेम विवाह किया था. बताया जाता है कि शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी में अनबन चल रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों क अनुसार, मोहम्मद रिजवान मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और शादी के पहले ही कटिहार में आकर बसा है. उसी समय उसने शबनम के साथ प्रेम विवाह भी किया था. शादी के बाद से ही दोनों में अक्सर मामूली सी बात पर झगड़े हुआ करते थे. इधर कुछ दिनों से शबनम मैके में रह रही थी. शुक्रवार की शाम रिजवान शबनम को मैके से अपने घर ले आया. देर रात को उसने उसकी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और शव को बगल के खेत में फेंक दिया.
हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है. वहीं, शबनम की मां का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या दामाद रिजवान ने ही की है.