जमुई : सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर अगहरा के पास शुक्रवार को ट्रैक्टर व पिकअप वैन की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन दर्जन लोग जख्मी हो गये जिनमें से आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
मृतकों में एक पिकअप वैन का चालक शेखपुरा का बताया जाता है. ट्रैक्टर पर 65 लोग सवार थे. सभी मुंडन समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.
दोनों वाहन तेज गति से आ रही थी : सदर प्रखंड के संथहु गांव के लोग अलीगंज के पास उरवा पहाड़ पर मुंडन के लिए गये थे. मुंडन के बाद देर शाम सभी ट्रैक्टर पर सवार हो अपने गांव लौट रहे थे. गांव से एक किमी दूर विपरीत दिशा से एक पिकअप वैन आ रहा था. घायलों के अनुसार दाेनों वाहनों की गति तेज थी. इस कारण चालक संभाल नहीं पाया और भिड़ंत हो गयी. इस घटना में मौके पर ही अवधेश महतो, दासो महतो, दीपक कुमार, विशुन महतो, शैलेंद्र महतो व कारू महतो सहित पिकअप वैन के चालक की मौत हो गयी. पिकअप वैन चालक शेखपुरा का रहनेवाला बताया जाता है.