25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी, जाति और धर्म को लेकर टिप्पणी की तो खैर नहीं

भागलपुर : सोशल मीडिया पर जाति, धर्म और राष्ट्र विरोधी टिप्पणी करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है. फेसबुक, ट्विटर या व्हाट्सएप आदि पर इस तरह की टिप्पणी करनेवालों को पुलिस खुद खोज निकाले या उनकी पुलिस को कोई शिकायत कर दे, तो इस तरह की टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई […]

भागलपुर : सोशल मीडिया पर जाति, धर्म और राष्ट्र विरोधी टिप्पणी करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है. फेसबुक, ट्विटर या व्हाट्सएप आदि पर इस तरह की टिप्पणी करनेवालों को पुलिस खुद खोज निकाले या उनकी पुलिस को कोई शिकायत कर दे, तो इस तरह की टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. राज्य के सभी जिलों में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल स्थापित किया जायेगा. स्पेशल ब्रांच के आइजी जेएस गंगवार ने बताया कि सेल स्थापित करने को लेकर काम शुरू हो चुका है.
दस सदस्यीय टीम रखेगी नजर, इक्विपमेंट्स खरीदे गये : जिलों में स्थापित होने वाले सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की जिम्मेवारी दस सदस्यीय टीम के हाथ में रहेगी. इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी करेंगे. इस टीम में एसआइ, एएसआइ, टेक्निकल सेल के मेंबर और कांस्टेबल होंगे.

स्पेशल ब्रांच के आइजी जेएस गंगवार ने कहा कि सभी जिलों में मॉनिटरिंग सेल के लिए इक्विटपमेंट्स खरीदे जा चुके हैं. इसमें कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब, मोबाइल व अन्य सामान है. सेल में इंटरनेट कनेक्शन भी होगा.
पद की स्वीकृति दो महीने में, दी जायेगी ट्रेनिंग : जिलों में स्थापित होने वाले मॉनीटरिंग सेल के लिए दस पुलिस अधिकारियों और जवानों के पद की स्वीकृति के लिए सरकार को लिखा जा चुका है. जेएस गंगवार ने बताया कि सरकार को पहले ही प्रस्ताव भेजा जा चुका है. अगले दो महीने में उसे स्वीकृति मिलने की संभावना है. उन्होंने यह भी कहा कि पद स्वीकृत होते ही उन्हें सेल में पदस्थापित कर उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी.
कानून व्यवस्था पर पड़ रहा असर : सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल की बात करें तो यह देश के कई शहरों में काम कर रहा है. मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली और चेन्नई के अलावा कई अन्य शहरों में भी यह सक्रिय है. सोशल मीडिया पर लोग राष्ट्रविरोधी, जाति व धर्म को लेकर टिप्पणियां करते हैं. ऐसा होने पर कानून व्यवस्था का संकट उत्पन्न हो जाता है. सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल का काम साइबर स्पेस से इंटेलिजेंस एकत्रित करना, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों, कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों की टिप्पणियों पर नजर रखने और उसका विश्लेषण कर उसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों काे देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें