कहलगांव : कहलगांव आरपीएफ के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सबौर रेलवे स्टेशन के गेट के पास झोपड़ी बनाकर रहने और अवैध रुप से दुकान चलाने के आरोप में आरपीएफ ने सबौर के नीरज कुमार रजक को गिरफ्तार कर उसे न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरपीएफ इन्स्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू ने बताया कि सबौर का राकेश कुमार रजक काफी दिनों से स्टेशन गेट
के सामने झोपड़ी बनाकर दुकान चला रहा था. पान गुटखा का दुकान चलाने वाले राकेश को विगत कई महीने से दुकान हटाने के लिए कहा गया. स्थानीय थाना प्रभारी नीरज तिवारी ने भी उसे अपनी दुकान हटाने के लिए कह दिया था. बार–बार निर्देश देने के बाद भी जब दुकान नहीं हटाया गया तो आरपीएफ इन्स्पेक्टर के निर्देश पर उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और भागलपुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.