25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति के आगमन से बहुरेंगे विक्रमशिला के दिन : सदानंद

कहलगांव : भारत के राष्ट्रपति के विक्रमशिला आगमन को लेकर कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह और पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता की. दोनों नेताओं ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति का अंग की धरती पर जोरदार स्वागत होना चाहिए. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दल के लोग एक साथ मिलकर […]

कहलगांव : भारत के राष्ट्रपति के विक्रमशिला आगमन को लेकर कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह और पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता की. दोनों नेताओं ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति का अंग की धरती पर जोरदार स्वागत होना चाहिए. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दल के लोग एक साथ मिलकर उनका स्वागत करें. सदानंद सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन से कहलगांव के लोगों को बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. इससे विक्रमशिला विश्वविद्यालय की पुनर्स्थापना की उम्मीद है.

विक्रमशिला को पुन: प्राचीन गौरव हासिल हो सकेगा. श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे काफी प्रयत्नशील रहे हैं. इसलिए सभी दल के लोग मिलकर सफल और बेहतर कार्यक्रम का आयोजन करे, तािक यह उदाहरण बने.

हमारी व्यग्रता और चिंता किसी से कम नहीं : श्री सिंह ने कहा कि विक्रमशिला के विकास को लेकर हमारी व्यग्रता और चिंता किसी से कम नहीं है. विधानसभा और उसके बाहर भी सात-आठ सालों में कई बार आवाज उठा चुका हूं. वर्तमान मुख्यमंत्री से भी सदन में और व्यक्तिगत मुलाकात कर आग्रह किया है कि नालंदा को तो अपनी जगह मिल गयी, अब विक्रमशिला के विकास के लिए भी प्रयास किया जाये. लेकिन, हमारी अपेक्षा अब तक पूरी नहीं हुई. पिछले तीन वर्षों से विक्रमशिला महोत्सव भी बंद है. मंत्रालय से बात की तो बताया गया कि जिलाधिकारी भी इस दिशा में उदासीन रहे हैं. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि विक्रशिला को राज्य सरकार द्वारा कभी उचित तवज्जो नहीं दिया गया.
खुदाई पूरी कराने का करेंगे आग्रह : विधायक सदानंद सिंह ने कहा कि अब तक विक्रमशिला की खुदाई काफी कम हुई है. इसका लगभग 70 फीसदी भाग अब तक बाहर नहीं आ सका है. इस कारण इसका वास्तविक स्वरूप निखरकर सामने नहीं आ पाया है. इसके लिए भी राष्ट्रपति से मिलकर लिखित रूप से आग्रह किया जायेगा कि खुदाई का काम पूरा कराया जाये.
जानकारी देते विधायक सदानंद सिंह व रामविलास पासवान.
दलगत राजनीित से ऊपर उठकर राष्ट्रपति के स्वागत का हुआ निर्णय, यह कहलगांव के लिए गौरव की बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें