नवगछिया : खरीक प्रखंड के राघोपुर अलालपुर में ग्रामीणों ने बैठक कर मुख्यमंत्री के सात निश्चय, शराबबंदी और वार्ड सदस्यों के जिम्मे 55 फीसदी योजनाएं देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद प्रस्ताव भेजा. गांव की वीणा देवी, आंझो देवी, बासमती देवी ने कहा कि शराबबंदी के बाद गांव स रंगबाजी भी बंद भाय गेलै. आबे गांव में अमन चैन के माहौल छै.
ग्रामीणों ने कहा कि पहले शराब पीने वालों के घरों की स्थिित सुधरी है. बैठक की अध्यक्षता जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन साह ने की. मुख्य अतिथि जदयू के जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह और इस्माइलपुर के प्रखंड अध्यक्ष गुलशन कुमार थे. मौके पर विरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शराबबंदी से गांवों की तसवीर बदल गयी है.
उन्होंने बताया कि जल नल योजना 27 अक्तूबर से शुरू हो जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने जिले में पैसा भेज दिया है. इस्माइलपुर के प्रखंड अध्यक्ष गुलशन मंडल ने कहा कि बिहार के विकास का मॉडल पूरे देश में लागू होना चाहिए. मौके पर जनप्रतिनिधि सुनील मंडल, विजय दास, वाल्मीिक मंडल, रीता देवी, प्रमोद कुमार, पुला देवी, भौलेंद्र सिंह, ज्योति सुमन आदि मौजूद थे.