भागलपुर : कद्द्-भात के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से शुरू हो गया है. पहली अर्घ में 72 घंटे शेष बचे हैं. शहर के सभी घाटों की स्वयंसेवी संगठनों और नगर निगम द्वारा सफाई शुरू हो गयी है. जेसीबी, ट्रैक्टर और सफाइकर्मियों को घाट की सफाई में लगा दिया गया है. सफाई के लिए नगर निगम स्वयंसेवी संगठनों को हरसंभव सहायता उपलबध कराने की बात कर रहा है.
इस बार निगम सभी घाटों पर संगठनों को सुविधा मुहैया करायेगा. नगर आयुक्त खुद हर दिन सुबह घाट जाकर सफाई का जायजा ले रहे हैं. सभी घाटों पर तैनात निगमकर्मी को सफाई, रोशनी आदि की व्यवस्था करने को कहा गया है. कुछ घाटों पर दलदल को कम करने के लिए निगम स्वयंसेवी संगठन को बालू और कसाल उपलब्ध करा रहा है. नगर आयुक्त ने कहा कि सभी दलदली घाटों पर बांस की बैरिकेडिंग करायी जायेगी. हर घाट पर गोताखोर की तैनाती रहेगी. रविवार को शहर के हर गली-मोहल्ले की सड़कों को साफ कराया जायेगा, ताकि घर में छठ करनेवाली व्रतियों को परेशानी ना हो.