24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही परिवार के चार लोग झुलसे

लापरवाही. कहलगांव में दूध टैंकर के पीछे रखा तेजाब का डब्बा फटा शहर में एनएच 80 पर गुरुवार दोपहर सुधा दूध लेकर जा रहे टैंकर के पीछे रखा तेजाब का डब्बा फटने से उस होकर गुजर रहे एक ही परिवार के चार लोग झुलस गये. सभी का इलाज कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. […]

लापरवाही. कहलगांव में दूध टैंकर के पीछे रखा तेजाब का डब्बा फटा

शहर में एनएच 80 पर गुरुवार दोपहर सुधा दूध लेकर जा रहे टैंकर के पीछे रखा तेजाब का डब्बा फटने से उस होकर गुजर रहे एक ही परिवार के चार लोग झुलस गये. सभी का इलाज कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.
कहलगांव : टैंकर भागलपुर से दूध लेकर पीरपैंती स्थित दुगध शीतकरण केंद्र जा रहा था. टैंकर के पीछे प्लास्टिक के 20 लीटर के डब्बे में तेजाब रखा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर तेज रफ़्तार से भाग रहा था.
उबड़-खाबड़ एनएच पर शहर की पुरानी फांड़ी के पास डब्बा फट गया. पास से पैदल गुजर रहे घोघा बाजार निवासी कामनीकांत ठाकुर (26), उसकी पत्नी रेखा ठाकुर (20), उसके पिता मनोहर ठाकुर (76) व माता चिंतामणि देवी झुलस गये. तेजाब लगने से उनके शरीर के कपड़े जल गये. उनके शोर मचाने पर दुकानदारों ने टैंकर चालक संजय पासवान को खदेड़ कर पकड़ा. इसके बाद झुलसे लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया.अस्पताल से टैंकर का चालक फरार हो गया.
सुधा दूध के भागलपुर स्थित एक अधिकारी ने बताया कि तेजाब से ही दूध की गुणवत्ता मशीन से मापी जाती है. इसके बाद ही दूध विक्रेताओं को तय गुणवत्ता के आधार पर मूल्य दिया जाता है. लेकिन, सवाल यह है कि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये बिना ही लंबी दूरी तक तेजाब भरा डब्बा कैसे ले जाया जाता है.
इसी टैँंकर के पीछे रखा था तेजाब का डब्बा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें