भागलपुर: वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर सरकारी व निजी बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल का सिल्क सिटी में खासा असर देखने को मिला. हड़ताल के पहले दिन सोमवार को बैंक बंद रहने से तकरीबन 200 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ.
दूसरे दिन भी 200 करोड़ रुपये के कारोबार प्रभावित होने की उम्मीद है. जिले में सरकारी व गैर सरकारी बैंकों की 187 शाखाओं में कामकाज पूर्णत: ठप रहा. शहर के सभी एटीएम भी बंद रहे. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए बंद का समर्थन किया है. हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगी. यूनियन के सचिव अरविंद कुमार रामा ने बताया कि एसबीआइ समेत नवगछिया, सुल्तानगंज व कहलगांव के क्लियरिंग हाउस बंद रहने से करीब 100 करोड़ व विभिन्न बैंकों की शाखाएं बंद रहने से भी करीब 100 करोड़ रुपये का लेन-देन नहीं हो सका है.
100 से ज्यादा एटीएम बंद : हड़ताल के दौरान बैंक के साथ-साथ एटीएम को भी बंद रखा गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत पीएनबी, यूको, बैंक ऑफ इंडिया, आइडीबीआइ, देना, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल, इंडियन ओवरसीज, यूनियन, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया आदि बैंकों के 100 से अधिक एटीएम बंद रहे. इससे लोगों को खासी परेशानी हुई. परेशानी का आलम यह रहा कि पैसों के बिना जरूरत पूरी नहीं हो सकी. गौराडीह के संजय ने बताया कि बैंक व एटीएम बंद रहने के कारण मोटरसाइकिल खरीदे बिना ही वापस लौटना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि 30 हजार रुपये लेकर आये थे और एटीएम से पैसा निकाल कर मोटरसाइकिल खरीदना था, लेकिन हड़ताल के कारण भागलपुर आना बेकार हो गया. इधर, रेलवे स्टेशन परिसर स्थित एसबीआइ का एटीएम रेल यात्रियों के काम नहीं आ सका. पटना निवासी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी से साहेबगंज जा रहे हैं. सफर में रहने के कारण घर से ज्यादा पैसा लेकर नहीं चले हैं. अब एटीएम बंद रहने के कारण परेशानी होगी.