23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसे नहीं चलेगा, शुरू करें कचरा प्रबंधन

शहर गंदा. जमीन खरीदने के निर्देश पर निगम गंभीर नहीं, नगर विकास विभाग सख्त, कहा जहां जी चाहा, कचरा फेंक कर चल दिये. भागलपुर शहर में अब ऐसा नहीं चलेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग इस मामले में पूरा सख्त हो गया है और नगर निगम प्रशासन को निर्देश दिया है कि किसी भी परिस्थिति […]

शहर गंदा. जमीन खरीदने के निर्देश पर निगम गंभीर नहीं, नगर विकास विभाग सख्त, कहा

जहां जी चाहा, कचरा फेंक कर चल दिये. भागलपुर शहर में अब ऐसा नहीं चलेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग इस मामले में पूरा सख्त हो गया है और नगर निगम प्रशासन को निर्देश दिया है कि किसी भी परिस्थिति में यथाशीघ्र जमीन की खरीदारी करें.
भागलपुर : नगर निकायों को अपने क्षेत्र में घर-घर से कचरा उठाना, उसकी ढुलाई करना और प्रतिदिन सड़कों की सफाई करना है. यही नहीं उठाये गये कचरे का प्रसंस्करण व निस्तारण की भी पूरी जिम्मेवारी नगर निकाय की है. इसके लिए सरकार ने ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 बना दिया है और इसका हर हाल में नगर निकायों को अनुपालन करना ही है. भागलपुर नगर निगम में कचरा उठ तो रहा है, लेकिन कचरा प्रबंधन नहीं किये जाने के कारण शहर का बाहरी इलाका नरक की तरह बनता जा रहा है. हाल यह है कि भागलपुर शहर के किसी भी प्रवेश द्वार से गुजरना दुर्गंध की वजह से मुश्किल होने लगा है.
नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निगम प्रशासन को गत 27 अक्तूबर को पत्र भेज कर दोबारा निर्देश दिया है कि कचरा प्रबंधन के लिए हर हाल में जमीन खरीद कर लें और प्रबंधन शुरू करें. जमीन खरीद के लिए जिला प्रशासन की मदद लेने को कहा गया है. इसके लिए विभाग ने इस बात की छूट दे दी है कि कचरा प्रसंस्करण संयंत्र केंद्रीयकृत रूप से शहर के बाहर भी स्थापित किया जा सकता है. इसके साथ-साथ वार्ड स्तर पर भी छोटे-छोटे प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किये जा सकते हैं.
कचरा प्रबंधन नहीं होने से शहर का हर प्रवेश द्वार की हो गयी है नारकीय स्थिति
शहर के बाहर जमीन खरीदने की विभाग ने दी अनुमति
भागलपुर में कचरा उठाव आंकड़ों में
टन कचरा का हर दिन होता है उठाव
ट्रैक्टर से होती है कचरे की ढुलाई
जेसीबी उठाता है कचरा
ऑटो ट्रिपर से भी होता है उठाव
नये बड़े कांपेक्टर मशीन भी उठाती है कचरा
एजेंसी से सफाई का काम लेता है निगम
कचरा प्रबंधन के लिए निगम का प्रयास : नगर निगम प्रशासन कचरा प्रबंधन के लिए जमीन की तलाशी में जुटा है. लेकिन इस काम की गति जितनी धीमी है, समस्या उतनी बढ़ती जा रही है. शाहकुंड में जमीन चिह्नित की गयी है. अब तक एक बार जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन और अंचल प्रशासन के अधिकारी उक्त जमीन का निरीक्षण कर चुके हैं.
ऐसे चलेगा प्रसंस्करण कार्य
केंद्रीयकृत रूप से या छोटे-छोटे प्रसंस्करण पीपीपी मोड पर लगाया व संचालित किया जायेगा. इसके लिए एजेंसी का चयन किया जायेगा. इसे लेकर विभाग द्वारा स्टैंडर्ड आरएफपी बनाया गया है, जिसका सभी नगर निकाय उपयोग कर सकता है.
ठोस कचरा प्रबंधन के लिए शाहकुंड में जमीन चिह्नित कर ली गयी है. उम्मीद है कि इस माह में जमीन खरीद (अधिग्रहण) करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाये. इसके बाद प्रसंस्करण संयंत्र जल्द स्थापित कर दिये जायेंगे.
अवनीश कुमार सिंह, आयुक्त, भागलपुर नगर निगम
मजदूर हैं कचरा उठाव के लिए
नारकीय स्थिति में सभी इंट्री प्वाइंट
मुख्य रूप से भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में तीन दिशा से प्रवेश किया जा सकता है. पहला सेंट्रल जेल होते हुए, दूसरा बौंसी रोड पर अलीगंज होते हुए और तीसरा सुलतानगंज-भागलपुर रोड पर चंपानाला होते हुए. वर्तमान में नगर निगम प्रशासन शहर से जितना भी कचरा उठाता है, उसमें अधिकतर कचरा उक्त तीन प्वाइंट पर फेंक आता है. इन जगहों कचरे का ढेर इतना हो गया है कि पूरा इलाका दुर्गंध से परेशान रहता है. राहगीर नाक दबाकर गुजरते हैं. चील-कौवे के झुंड यहां मंडराते रहते हैं. अब तो यहां नये-नये कीड़े फैलने लगे हैं. कुल मिलाकर महामारी की आशंका बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें