भागलपुर : लोकल ट्रक ऑनर्स कल्याण समिति के सदस्यों ने जगदीशपुर पुुलिस द्वारा अवैध वसूली करने और जबरन ओवरलोड गाड़ी चलवाने में लिप्त पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. समिति ने डीएम, प्रधान सचिव परिवहन विभाग, सचिव ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन और आइजी को भी पत्र की प्रतिलिपि दी है. पत्र में कहा गया है कि 13 अक्तूबर 2016 को समिति ने निर्णय लिया कि 14 अक्तूबर से गाड़ियों पर ओवर लोड माल की ढुलाई नहीं करेंगे. अंडरलोड ही ढुलाई करेंगे. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी का सहयोग लिया जायेगा.
इसको लेकर 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया गया है. लेकिन जगदीशपुर थाना पुलिस की अवैध वसूली जारी है. 31 अक्तूबर को डयूटी पर तैनात एएसआइ ने ओवर लोड गाड़ी पास कराने का विरोध करने पर समिति के सदस्यों से मारपीट की है. इस मामले में आरोपित एएसआइ को निलंबित कर उसका स्थानांतरण करने की मांग समिति के सदस्यों ने की है.