17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध वसूली के विरोध में प्रशासनिक पदाधिकारी को पत्र

भागलपुर : लोकल ट्रक ऑनर्स कल्याण समिति के सदस्यों ने जगदीशपुर पुुलिस द्वारा अवैध वसूली करने और जबरन ओवरलोड गाड़ी चलवाने में लिप्त पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. समिति ने डीएम, प्रधान सचिव परिवहन विभाग, सचिव ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन और आइजी को भी पत्र की प्रतिलिपि […]

भागलपुर : लोकल ट्रक ऑनर्स कल्याण समिति के सदस्यों ने जगदीशपुर पुुलिस द्वारा अवैध वसूली करने और जबरन ओवरलोड गाड़ी चलवाने में लिप्त पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. समिति ने डीएम, प्रधान सचिव परिवहन विभाग, सचिव ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन और आइजी को भी पत्र की प्रतिलिपि दी है. पत्र में कहा गया है कि 13 अक्तूबर 2016 को समिति ने निर्णय लिया कि 14 अक्तूबर से गाड़ियों पर ओवर लोड माल की ढुलाई नहीं करेंगे. अंडरलोड ही ढुलाई करेंगे. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी का सहयोग लिया जायेगा.

इसको लेकर 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया गया है. लेकिन जगदीशपुर थाना पुलिस की अवैध वसूली जारी है. 31 अक्तूबर को डयूटी पर तैनात एएसआइ ने ओवर लोड गाड़ी पास कराने का विरोध करने पर समिति के सदस्यों से मारपीट की है. इस मामले में आरोपित एएसआइ को निलंबित कर उसका स्थानांतरण करने की मांग समिति के सदस्यों ने की है.

अभियान में सहयोग के लिए पुलिस तैयार : थानाध्यक्ष
आक्रोशित लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी.
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस ने थोड़ी सख्ती की थी. लेकिन अभियान बिना सूचना के चलाया जा रहा था. पुलिस अंडरलोड ट्रकों के परिचालन में सहयोग के लिये तैयार है. अगर किसी ओवरलोड ट्रकों को रोका जाता है तो इसकी सूचना थाने को मिलनी चाहिए. सूचना मिलने के बाद ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें