स्टेशन पहुंचनेवाली प्रतिमाओं को लेकर मंगलवार रात आठ बजे से ही विभिन्न जगहों की बिजली आपूर्ति बंद की गयी
Advertisement
आज रात 12 बजे तक बंद रहेगी बिजली
स्टेशन पहुंचनेवाली प्रतिमाओं को लेकर मंगलवार रात आठ बजे से ही विभिन्न जगहों की बिजली आपूर्ति बंद की गयी भागलपुर : मां काली की विसर्जन शोभायात्रा स्टेशन चौक से मंगलवार रात लगभग 12 बजे से शुरू हो गयी. इसके साथ विसर्जन रूट की बिजली भी कटने लगी. विसर्जन शोभायात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ती गयी, वैसे-वैसे बिजली […]
भागलपुर : मां काली की विसर्जन शोभायात्रा स्टेशन चौक से मंगलवार रात लगभग 12 बजे से शुरू हो गयी. इसके साथ विसर्जन रूट की बिजली भी कटने लगी. विसर्जन शोभायात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ती गयी, वैसे-वैसे बिजली बंद होती चली गयी. प्रतिमाएं विसर्जित होने तक विसर्जन रूट की बिजली कटी रहेगी. केंद्रीय महासमिति के अनुसार बुधवार रात लगभग 12 बजे तक सारी प्रतिमाएं विसर्जित होने की उम्मीद है. ऐसे में बिजली आपूर्ति भी बुधवार रात लगभग 12 बजे तक प्रभावित रह सकती है. आखिरी प्रतिमा विसर्जित होने के पश्चात लाइन की पेट्रोलिंग करायी जायेगी.
इसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद की जा सकती है. इससे पहले उन इलाके की बिजली रात आठ बजे के बाद कटनी शुरू हो गयी, जहां से प्रतिमाएं विसर्जन शोभायात्रा के लिए स्टेशन चौक के लिए निकलनी शुरू हुई. फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी ने बताया कि एहतियातन विसर्जन रूट की बिजली बंद की गयी है. विसर्जन रूट से प्रतिमाएं विसर्जन घाट तक पहुंच जायेगी, तो ही बिजली आपूर्ति की जायेगी. बिजली चालू करने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों की सहमति भी जरूरी है. विसर्जन रूट या फिर जिस इलाके से प्रतिमाएं गुजरेगी, उसको छोड़ कर अन्य इलाके की बिजली चालू रहेगी.
विसर्जन रूट : स्टेशन चौक से वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, गोशाला रोड, नया बाजार, बूढ़ानाथ चौक, दीपनगर चौक, आदमपुर चौक, खंजरपुर व मुसहरी घाट
ये फीडर हुए बंद
आदमपुर फीडर : रात 8.30 बजे से
भीखनपुर फीडर : रात 8.30 बजे
घंटा घर फीडर : रात 8.45 बजे से
खलीफाबाग फीडर : रात 9.40 बजे से
हॉस्पिटल फीडर : रात 9.25 बजे से
मिरजानहाट फीडर : रात आठ बजे से
पटल बाबू फीडर : रात आठ बजे से
आकाशवाणी फीडर : रात आठ बजे से
हबीबपुर फीडर : रात आठ बजे से
कजरैली फीडर : रात आठ बजे से
सुरक्षा की दृष्टिकोण से विसर्जन रूट की बिजली काटी गयी है. इससे पहले विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए निकलने वाली प्रतिमाओं के कारण इलाके की बिजली काटी गयी. आखिरी प्रतिमा विसर्जित होने के पश्चात लाइन की पेट्रोलिंग करायी जायेगी. इसके बाद बिजली चालू होगी. इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है.
अंशुमान मिश्रा, असिस्टेंट इंजीनियर (लीगल), बीइडीसीपीएल (फ्रेंचाइजी कंपनी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement