23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुश्ती प्रतियोगिता में नूनूलाल ने मारी बाजी

कुश्ती प्रतियोगिता में दावं का प्रदर्शन करते पहलवान. सुलतानगंज : मुरारका कॉलेज रोड स्थित वैष्णवी काली पूजा के दौरान कुश्ती में दुधैला के पहलवान नूनूलाल ने शिल्ड पर कब्जा जमाया. चौथी बार उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कमेटी की ओर से नूनूलाल को शिल्ड व 41 सौ रुपये नकद व मेडल प्रदान किया गया. […]

कुश्ती प्रतियोगिता में दावं का प्रदर्शन करते पहलवान.

सुलतानगंज : मुरारका कॉलेज रोड स्थित वैष्णवी काली पूजा के दौरान कुश्ती में दुधैला के पहलवान नूनूलाल ने शिल्ड पर कब्जा जमाया. चौथी बार उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कमेटी की ओर से नूनूलाल को शिल्ड व 41 सौ रुपये नकद व मेडल प्रदान किया गया. अजमेरीपुर नाथनगर के मिथुन दूसरे स्थान व मिरहट्टी के मनीष तृतीय स्थान पर रहे. मेला समिति के अध्यक्ष महादेव मंडल ने सभी पहलवानों को पुरस्कृत किया.
दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान कई जिले से पहुंचे लगभग 150 पहलवान ने शिरकत किया. उपसभापति प्रतिनिधि मनोज यादव ने अपनी ओर विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया. निर्णायक मंडल में दशरथ पहलवान, घोघन मंडल, शिव साहब, महेश मंडल व स्कोरर में कैलाश भारती थे. वहीं नोनसर असियाचक के पहलवान दारा सिंह व अजमेरीपुर, नाथनगर के पहलवान हीरा लाल का कोई जोड़ीदार नहीं मिलने के कारण आशा ही देखते रह गये. पहलवान के करतब देखने काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें