17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला तोड़ जमाबंदी पंजी की चोरी की

सनोखर. राजस्व कचहरी में चोरों का उत्पात सन्हौला : सनोखर बाजार स्थित सनोखर थाने से महज तीन सौ गज पर स्थित राजस्व कचहरी का सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कई महत्वपूर्ण कागजातों की चोरी कर ली और रूम में रखे सभी कागजात को क्षतिग्रस्त कर दिया. पास में थाना रहने के बाद […]

सनोखर. राजस्व कचहरी में चोरों का उत्पात

सन्हौला : सनोखर बाजार स्थित सनोखर थाने से महज तीन सौ गज पर स्थित राजस्व कचहरी का सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कई महत्वपूर्ण कागजातों की चोरी कर ली और रूम में रखे सभी कागजात को क्षतिग्रस्त कर दिया. पास में थाना रहने के बाद भी बेखौफ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
राजस्व कर्मचारी नीलांबर मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को जब कचहरी पहुंचे तो देखा कि रूम का ताला टूटा था व सारे कागजात इधर-उधर बिखरे है और रूम रखे एक बक्सा का ताला टूटा है. जब जांच की तो रूम में रखे 15 पीस जमाबन्दी पंजी -2 और 2000 की नकद राशि सहित कई महत्वपूर्ण कागजात की चोरी हुई है
और कई महत्वपूर्ण कागजात क्षतिग्रस्त कर दिया हैै, इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी और सनोखर थाना प्रभारी को दी गयी. सूचना पर डीसीएलआर रविरंजन कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी रंजन कुमार पहुंच घटना स्थल की जांच की. जानकारी के अनुसार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि वह बाहर हैं. चोरी की मुझे कोई जानकारी नहीं है.
ताला तोड़ कर की गयी चोरी.
पुराना थाना परिसर में स्थित है राजस्व कचहरी
सनोखर बाजार के पुराने थाना परिसर में राजस्व कचहरी है. फिलहाल थाना लगभग 300 गज पर नवनिर्मित भवन में चल रहा है. अभी भी उस कैंपस में लोगों आना-जाना होता रहता है. इस तरह की चोरी की घटना होने से पुलिस कि गश्ती, प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं कि दिन-रात पुलिस की गश्ती दल गश्ती करती है फिर भी
दीपावली पर्व की चहल-पहल के बावजूद ताला तोड़ कर चोरी हो गयी. ऐसी घटना से लाेग व बाजार के दुकानदार अपनी दुकान को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें