भागलपुर : दीपावली समाज में प्रकाश फैलाने का पर्व है. अर्थात दीपावली का संदेश है समाज के लोगों में परस्पर प्रेम व सद्भाव के बढ़ावा मिले और समाज के अंधकार को मिटा कर प्रकाश फैलाये. उक्त बातें भागलपुर इंस्टीट्यूट क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष प्रीतम खेमका ने मंगलवार को भागलपुर इंस्टीट्यूट क्लब परिसर में आयोजित दीपावली मिलन समारोह के दौरान अतिथियों का स्वागत करते हुए कही.
अतिथियों ने कहा रोशनी का त्योहार दीपावली लोगों को हमेशा अंधेरा पर रोशनी का विजय एवं धर्म का अधर्म पर विजय का संदेश देता है. इंद्रनिल म्यूजिक ग्रुप की ओर से सांस्कृतिक आयोजन हुआ. इसी दौरान रत्नेश कुमार, विमल केडिया, अविनाश साह, सुशांत मिश्रा आदि ने एक-दूसरे को गले मिल कर दीपावली की बधाई दी.