आग. अग्निशमन गाड़ी ने आग बुझायी
Advertisement
पांच जगहों पर आग लाखों का नुकसान
आग. अग्निशमन गाड़ी ने आग बुझायी भागलपुर : दीवाली की रात से अगली सुबह तक शहर में पांच जगहों पर आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ. आदमपुर थाना क्षेत्र में दो जगहों पर आग लगने से काफी क्षति हुई. आदमपुर थाना के ही पास लक्ष्मी एजेंसी के गोदाम में रविवार की रात लगभग साढ़े […]
भागलपुर : दीवाली की रात से अगली सुबह तक शहर में पांच जगहों पर आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ. आदमपुर थाना क्षेत्र में दो जगहों पर आग लगने से काफी क्षति हुई. आदमपुर थाना के ही पास लक्ष्मी एजेंसी के गोदाम में रविवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे आग लगी. दमकल गाड़ी पहुंचने से पहले ही काफी क्षति हो चुकी थी. एजेंसी वालों ने 18 से 20 लाख की क्षति की बात कही है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही गयी है. आदमपुर थाना क्षेत्र के ही खरमनचक स्थित सिल्क सूता गोदाम में सोमवार की अल सुबह 5:50 पर आग लगी. आग लगने से 20 से 25 लाख की क्षति का अनुमान लगाया गया है.
पटाखा से पॉल्ट्री फॉर्म में लगी आग. मोजाहिदपुर के सिकंदरपुर में विष्णुदेव मोदी के पॉल्ट्री फाॅर्म में आग लग गयी. आग पटाखा से लगने की बात कही गयी है. आग लगने से लगभग तीस हजार की क्षति का अनुमान है. किसी जान-माल की क्षति की बात सामने नहीं आयी है. आग रविवार की रात लगभग सवा दस बजे लगी. नाथनगर के राघोपुर में सुनील पोद्दार की झोपड़ी में आग लग गयी जिससे लगभग पांच हजार कर क्षति का अनुमान है. आग शाम लगभग सवा छह बजे लगी. रविवार की रात लगभग सवा नौ बजे पटल बाबू रोड स्थित अंगार कॉम्प्लेक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. अग्निशमन की गाड़ी पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था.
भागलपुर : दीवाली की रात से अगली सुबह तक शहर में पांच जगहों पर आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ. आदमपुर थाना क्षेत्र में दो जगहों पर आग लगने से काफी क्षति हुई. आदमपुर थाना के ही पास लक्ष्मी एजेंसी के गोदाम में रविवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे आग लगी. दमकल गाड़ी पहुंचने से पहले ही काफी क्षति हो चुकी थी. एजेंसी वालों ने 18 से 20 लाख की क्षति की बात कही है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही गयी है. आदमपुर थाना क्षेत्र के ही खरमनचक स्थित सिल्क सूता गोदाम में सोमवार की अल सुबह 5:50 पर आग लगी. आग लगने से 20 से 25 लाख की क्षति का अनुमान लगाया गया है.
पटाखा से पॉल्ट्री फॉर्म में लगी आग. मोजाहिदपुर के सिकंदरपुर में विष्णुदेव मोदी के पॉल्ट्री फाॅर्म में आग लग गयी. आग पटाखा से लगने की बात कही गयी है. आग लगने से लगभग तीस हजार की क्षति का अनुमान है. किसी जान-माल की क्षति की बात सामने नहीं आयी है. आग रविवार की रात लगभग सवा दस बजे लगी. नाथनगर के राघोपुर में सुनील पोद्दार की झोपड़ी में आग लग गयी जिससे लगभग पांच हजार कर क्षति का अनुमान है. आग शाम लगभग सवा छह बजे लगी. रविवार की रात लगभग सवा नौ बजे पटल बाबू रोड स्थित अंगार कॉम्प्लेक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. अग्निशमन की गाड़ी पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था.
फोन हुआ वन-वे, हो रही दिक्कत
घरों और दुकानों में लगी आग को बुझाने के लिए हमेशा तैयार रहने वाले फायर ब्रिगेड की टीम को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिस लैंडलाइन फोन (101, 06421-2420202) पर कॉल कर लोग आग लगने की सूचना देते हैं वह फोन पिछले कुछ दिनों से वन-वे हो गया है. कॉल करने वालों की बात सुनी जा सकती है पर इधर से कुछ कहा जाये तो कॉल करने वाला नहीं सुन सकता. अग्निशमन
पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि फोन खराब होने की सूचना बीएसएनएल के अधिकारी को दी गयी है पर अभी तक ठीक नहीं हो सका है. इतना ही नहीं आठ वाहनों में सिर्फ दो ही चालक होने से भी काफी परेशानी हो रही है. दीवाली की रात अग्निशमन पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह और एक हवलदार ने भी चालक की भूमिका निभायी तभी स्थिति पर काबू पाया जा सका. लैंडलाइन फोन पर किसी तरह की दिक्कत होने पर लोग अग्निशमन पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 7632067730 पर कॉल कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement