23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मारी फिर डाका डालने गया

आभूषण दुकान में लूट का मामला भागलपुर : तिलकामांझी विक्रमशिला कॉलोनी में शनिवार की शाम गौरव के हाथ में गोली मारने और शीतला स्थान के पास श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स में उसी शाम लूट की घटना के बीच कनेक्शन जुड़ता दिख रहा है. गौरव को गोली मारनेवाले मामले में हीरूआ और उसके गैंग में शामिल अन्य […]

आभूषण दुकान में लूट का मामला

भागलपुर : तिलकामांझी विक्रमशिला कॉलोनी में शनिवार की शाम गौरव के हाथ में गोली मारने और शीतला स्थान के पास श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स में उसी शाम लूट की घटना के बीच कनेक्शन जुड़ता दिख रहा है. गौरव को गोली मारनेवाले मामले में हीरूआ और उसके गैंग में शामिल अन्य अपराधियों काे नामजद किया गया है.
उस कांड में जो मोटरसाइकिल इस्तेमाल किया गया था पुलिस ने उस बाइक को पहले ही हीरूआ के घर से बरामद कर लिया है. दूसरी तरफ उसी शाम तिलकामांझी शीतला स्थान के पास श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स में लूट की घटना में भी हीरू गैंग के ही शामिल होने की बात सामने आ चुकी है. गौरव को गोली लगने की घटना को हीरूआ गैंग के आपसी विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है. गौरव को शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे गोली मारी गयी और श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स में शाम लगभग सवा सात बजे डाका डाला गया. इससे साफ है कि गौरव के हाथ में गोली मारने के बाद हीरू गैंग ने डाका की घटना को अंजाम दिया.
विवाद किस वजह से हुआ?. गौरव के हाथ में गोली मारने का आरोप हीरूआ गैंग पर लग चुका है. गौरव पर डीएसपी के बेटे के अपहरण का आरोप लग चुका है. उसे भी हीरूआ के गैंग का ही सदस्य माना जाता है. गौरव और हीरू के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ यह तो बताने के लिए कोई तैयार नहीं है पर चर्चा यह भी है कि पिस्तौल चेक करने के दौरान गोली चल गयी जो गौरव के हाथ में लगी. इसी वजह से गौरव ने उसे प्राथमिकी में नामजद किया.
डकैती मामले में भी हीरू की तलाश. शीतला स्थान के पास श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स के यहां शनिवार की शाम लूट मामले में भी पुलिस हीरूआ की तलाश कर रही है.
नाम बताने से बच रहा था गौरव. गौरव को गोली मारने में हीरूआ का नाम सामने आया है. इससे यह साफ हो रहा है कि पहले गौरव को गोली मारी फिर हीरूआ और उसके साथियों ने लक्ष्मी ज्वेलर्स में डाका डाला. गौरव को जब पता था कि उसे गोली मारने वाला कौन है तो वह शनिवार को हीरूआ का नाम बताने से क्यों हिचक रहा था. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने कहा कि इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में हीरू का नाम आया है. ऐसे में यह भी सवाल उठता है कि क्या आभूषण की दुकान में डाका डालने वाली बात गौरव को भी पता थी. अगर वह हीरू के साथ था तो इस बात की आशंका है कि डाका वाली योजना के बारे में उसे पता होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें