भागलपुर : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी अपने प्रखंड के दौरे में वहां के लोक शिकायत निवारण कार्यालय को अवश्य देखें. उन्होंने कहा कि सभी काउंटर पर फॉर्म की उपलब्धता रहे और सूचनापट्ट पर लोगों को दुकान से आवेदन पत्र नहीं खरीदने के बारे में बताया जाये. उन्होंने कहा कि कई […]
भागलपुर : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी अपने प्रखंड के दौरे में वहां के लोक शिकायत निवारण कार्यालय को अवश्य देखें. उन्होंने कहा कि सभी काउंटर पर फॉर्म की उपलब्धता रहे और सूचनापट्ट पर लोगों को दुकान से आवेदन पत्र नहीं खरीदने के बारे में बताया जाये. उन्होंने कहा कि कई जिलों में आवेदन कम प्राप्त हो रहे हैं.
इसके लिए वहां पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें. उन्होंने डीएम से कहा कि सभी लोक शिकायत कार्यालय में आये मामलों का निर्धारित अवधि में निबटारा करवाया जाये.
सर्वेक्षक से बिजली सर्वे का प्रमाण लें : मुख्य सचिव ने कहा कि सर्वेक्षक से बिजली सर्वे का प्रमाण पत्र लें. जल्द ही हर घर बिजली को शुरू किया जायेगा. उस दौरान अधूरे सर्वेक्षण का मामला नहीं आ सके.
यह भी दिये निर्देश
सड़क राजमार्ग से संबंधित योजना में भू अर्जन का काम तेजी से हो. एसडीओ को पदेन भू अर्जन पदाधिकारी घोषित कर दिया गया है.
आंगनबाड़ी भवन निर्माण के काम में तेजी लायें. वहीं उनके एकाउंट को फ्रीज करके राशि दिया जाये, जिससे केंद्र में बच्चे पोशाक में आ सकें.
आंगनबाड़ी में बच्चे के बगैर पोशाक में आने से वहां की अगली किस्त रोक दी जायेगी.