भागलपुर : निगम कार्यालय में शनिवार को मेयर दीपक भुवानियां की अध्यक्षता में विसर्जन मार्ग में साफ-सफाई, लाइट, पानी सहित सभी सुविधाओं को लेकर काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में मेयर द्वारा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों को यह आश्वासन दिया गया.
मेयर ने महासमिति के पदाधिकारियों को यह कहा कि हर साल की तरह इस साल भी विसर्जन मार्ग और घाट पर निगम सभी सुविधा मुहैया करायेगा. बैठक में मेयर के साथ महामंत्री चिरंजीवी यादव ने विसर्जन मार्ग पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में महासमिति के अध्यक्ष ब्रजेश साह, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष जय नंदन आचार्य, सुरविंद भट्ट, विजय कुमार सिंह धावक, निगम पार्षद विवेकानंद शर्मा, फकरे आलम, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल शर्मा, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी राकेश भारती, रोशनी शाखा प्रभारी गोपेंद्र घोष सहित निगम कर्मी मौजूद थे.