10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर से पहुंचे परीक्षार्थियों को रोका तो सड़क जाम

भागलपुर : मुसलिम डिग्री कॉलेज में चल रही पार्ट वन परीक्षा में शुक्रवार को सब्सिडियरी पेपर परीक्षा थी. सबौर कॉलेज के लगभग 20 परीक्षार्थी देर से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे. परीक्षा निर्धारित समय नौ बजे से आरंभ हो चुकी थी. लेट से आये परीक्षार्थी परीक्षा रूम जाने की मांग कर रहे थे. कॉलेज के […]

भागलपुर : मुसलिम डिग्री कॉलेज में चल रही पार्ट वन परीक्षा में शुक्रवार को सब्सिडियरी पेपर परीक्षा थी. सबौर कॉलेज के लगभग 20 परीक्षार्थी देर से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे. परीक्षा निर्धारित समय नौ बजे से आरंभ हो चुकी थी. लेट से आये परीक्षार्थी परीक्षा रूम जाने की मांग कर रहे थे.
कॉलेज के केंद्राधीक्षक ने समय से नहीं आने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा रूम में जाने से मना कर दिया. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन व परीक्षार्थियों के बीच नोकझोंक हो गयी. परीक्षार्थी आक्रोशित हो गये. कॉलेज के सामने भागलपुर से नाथनगर जाने वाले सड़क मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. करीब आधा घंटा तक छात्रों का हंगामा सड़क पर चलता रहा. स्थानीय लोगों ने छात्रों को समझा- बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया.
कॉलेज प्रशासन व परीक्षार्थियों की बीच दोबारा वार्ता हुई. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने बताया कि परीक्षार्थियों के अनुरोध पर करीब 10.30 बजे परीक्षा रूम में भेजा गया. उन्होंने बताया कि विवि के नियमानुसार लेट से आने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं किये जाने का निर्देश है. कॉलेज प्रशासन निर्देश का पालन कर रहा था. लेकिन परीक्षार्थी में महिला छात्रा होने के कारण उनलोगों को वापस परीक्षा में शामिल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें